सिर की खुजली ने कर दिया जीना मुश्किल, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

सिर की खुजली ने कर दिया जीना मुश्किल, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Date: Nov 12, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

सिर में खुजली

सिर पर अलग-अलग प्रोडक्ट्स लगाने पर या फिर प्रदूषण, डैंड्रफ और बैक्टीरिया के चलते सिर में खुजली हो जाती है| अगर आप भी स्कैल्प पर होने वाली खुजली से परेशान हैं तो कुछ चीजें इस्तेमाल करके देख सकते है|

बेकिंग सोडा

 एक कटोरी में 2 चम्मच भरकर बेकिंग सोडा डालें और उसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं और बालों में उंगलियों की मदद से लगाएं| इसे 15 मिनट सिर पर लगे रहने दें और फिर बालों को धो लें| 

नारियल का तेल

सिर की खुजली को दूर करने के लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म कर लें| इसे सिर की जड़ों में अच्छी तरह लगा लें| 

नींबू का रस

सिर की खुजली के लिए नींबू के रस का सावधानी से इस्तेमाल किया जाता है| एक कटोरी लें और उसमें नींबू का रस निचौड़ लें. इसके बाद 10 मिनट तक इसे सिर पर लगाए रखने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें| 

एलोवेरा

 एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर उसे हाथों से सिर पर लगाएं|  इसके बाद सिर की मसाज करें. अब 15 से 20 मिनट तक इसे बालों पर लगाए रखने के बाद धो लें| 

प्याज का रस

 प्याज को घिसकर और निचौड़कर उसका रस निकाल लेना है और बालों पर लगाना है| स्कैल्प की हल्के हाथ से मसाज करने के बाद इसे सिर पर लगभग 15 मिनट रखने के बाद धो लें| 

दही

दही में भी कई सारी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। आप अगर इससे स्कैल्प पर मालिश करते हैं, तो खुजली को दूर होती है| 

सफेद सिरका

सिर से खुजली दूर करने के लिए आप सफेद सिरका भी यूज कर सकते हैं| 10-15 एमएल सिरका लेकर एक लीटर पानी में मिला लेना है और इससे हेयर वॉश करने हैं। 

ग्रीन टी

पानी में ग्रीन टी को पका लें और सिर पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं|  ग्रीन टी को ठंडा इस्तेमाल करें गर्म नहीं| 

Next: लड़कों में दाई और लड़कियों में बाई तरफ क्यों होते शर्ट के बटन? जानें इतिहास

Find out More..