कितने दिन में धोएं पानी की बोतल, जानिए बोतल साफ करने का सही तरीका

कितने दिन में धोएं पानी की बोतल, जानिए बोतल साफ करने का सही तरीका

Date: Aug 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पानी की बोतल

हेल्दी और हाइड्रेट रहने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है. अब हम पानी या तो गिलास से पीते हैं या फिर बोतल से. लेकिन ज्यादातर लोग बोतल से ही पानी पीना प्रेफर करते हैं. क्योंकि बोतल से पानी पीना सबसे आसान काम है. हमारी आधे से ज्यादा जिंदगी की जिम्मेदारी उठाने वाली इस बोतल को साफ रखना भी बेहद जरूरी है.

कितने दिन में धोए बोतल?

ये एक ऐसा सवाल है जिसे जान लेना बेहद जरूरी है. क्योंकि पानी में जमा बैक्टीरिया हमारी सेहत बिगाड़ सकते हैं. 

रोज धोएं बोतल

अगर आप हर रोज बोतल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पानी की बोतल हर रोज़ धोनी चाहिए.

क्यों जरूरी है बोतल धोनी?

बोतल धोना जरूरी है ये तो आपको पता चल गया, लेकिन इसे धोना क्यों जरूरी है इस बारे में भी जान लेना जरूरी है.

बैक्टीरिया

पानी की बोतल में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. खासकर तब जब वह धूप में हो या गर्म और जगह पर हो.

बदबू

नियमित रूप से पानी की बोतल न धोने से उसमें सिर्फ बदबू आ सकती है. 

गंदगी

पानी की बोतल में गंदगी और धूल जैसे कान जाम होने लगते हैं,जिस वजह से पानी भी दूषित हो जाता है.

बोतल को कैसे धोएं?

बोतल को साबुन से अच्छे से धोया जा सकता है. इसके लिए आप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बोतल को हमेशा धूप में उल्टा रख कर ही सुखना चाहिए. 

इन बातों का रखें ध्यान

नियमित रूप से बोतल की सफाई करने से उसकी लाइफ बढ़ जाती है. और वो लंबे समय तक चलती है. अगर पानी की बोतल को नियमित रूप से धोया जाए तो आप इस बात से निश्चित हो जाइए कि आप साफ सुथरा पानी पी रहे हैं.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..