बैंकॉक के इस एयरपोर्ट को क्यों कहते हैं स्वर्ण भूमि, जाने इसके पीछे की वजह

बैंकॉक के इस एयरपोर्ट को क्यों कहते हैं स्वर्ण भूमि, जाने इसके पीछे की वजह

Date: Sep 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

भारतीयों का पसंदीदा डेस्टिनेशन

थाईलैंड की खूबसूरती नाइटलाइफ फूड और बौद्ध मंदिरों की क्या बात करें यह दुनिया भर में फेमस है,  इसके अलावा यह भारतीयों की पसंदीदा डेस्टिनेशन भी है

गोल्डन लैंड

वैसे तो थाईलैंड के एयरपोर्ट का नाम स्वर्ण भूमि है, लेकिन इसे लोग गोल्डन लैंड के नाम से भी जानते हैं, इस नाम के  पीछे भी एक कारण है

इसलिए पड़ा ये नाम

थाईलैंड के राजा भूमिबोल अतुल्यतेज का नाम और उनके गोल्डन किंगडम की परिकल्पना के नाम पर एयरपोर्ट का नाम पड़ा

नाम में भूमि

राजा भूमिबोल अतुल्यतेज के नाम से भूमि शब्द और गोल्डन किंगडम के नाम से स्वर्ण शब्द लिया गया, इस तरह से एयरपोर्ट का नाम स्वर्ण भूमि पड़ा

2006 में हुई शुरुआत

थाईलैंड के स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट पर पहली बार 15 सितंबर 2006 को घरेलू उड़ानों ने उड़ान भरा था, इसके बाद विदेशी विमान ने उड़ान भरनी शुरू की

सात मंजिली में बना एयरपोर्ट

थाईलैंड का स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट 8 हजार एकड़ में फैला हुआ है, इसमें 7 फ्लोर है जिसमें 2 ग्राउंड फ्लोर है, इसके निर्माण की शुरुआत 2001 में हुई और 2006 में यह बनकर तैयार हुआ था

ज्यादातर देशों के लिए फ्लाइट

थाईलैंड सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है, यहां से कई देशों के लिए फ्लाइट मिलती है

Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय

Find out More..