Akshay Navmi 2024: अक्षय नवमी के दिन क्यों की जाती है आंवले के पेड़ की पूजा? जानिए पेड़ लगाने की सही दिशा और समय
Date: Nov 05, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
अक्षय नवमी
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन अक्षय नवमी मनाई जाती है. इस साल अक्षय नवमी 10 नवंबर के दिन पड़ने वाली है.
श्री हरि विष्णु को समर्पित
अक्षय नवमी का दिन श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है. साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा का भी विधान है.
साक्षात भगवान का वास
आंवले के पेड़ के भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी का वास होता है. इस पेड़ को घर में लगाने से कभी भी नकारात्मकता घर और सदस्यों में हावी नहीं होगी.
मान्यता
ऐसा माना जाता है कि, बिना आंवले के पेड़ के अक्षय नवमी की पूजा और व्रत पूरा नहीं माना जाता. लेकिन ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.
किस समय लगाएं आंवले का पेड़?
इस साल अक्षय नवमी के दिन दुर्लभ ध्रुव योग बन रहा है. नवमी से शुरू होगा ये योग अगले दिन तक रहेगा. ऐसे में 10 तारीख को ही आंवले का पेड़ लगाना शुभ होगा.
किस दिशा में लगाएं पेड़?
आंवले के पेड़ का संबंध बुध और शुक्र ग्रह से है. इस पेड़ को अक्षय नवमी के दिन पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इसके अलावा उत्तर पूर्व दिशा में भी इस पेड़ को लगाया जा सकता है.
जानिए नियम
आंवले के पेड़ की रोजाना पूजा करनी होती है. उसमें दूध जरूर अर्पण करें. पूजा के दौरान पेड़ में कलावा बांधे और 7 या 9 बार परिक्रमा जरूर करें.
आंवले का पेड़ लगाने का फायदा
अक्षय नवमी के दिन आंवले का पेड़ लगाने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. इसके अलावा इस दिन पड़ की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
Next: इस तरह से बनाएं आंवले की टेस्टी चटनी, रेसिपी है बेहद आसान