एल्युमिनियम फॉयल या बटर पेपर, खाना पैक करने के लिए क्या है सबसे बेस्ट

एल्युमिनियम फॉयल या बटर पेपर, खाना पैक करने के लिए क्या है सबसे बेस्ट

Date: Aug 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सेहत के लिए खतरा

बच्चों से लेकर बड़ों तक के टिफिन पैक करने के लिए ज्यादातर लोग एल्युमिनियम फॉयल या फिर बटर पेपर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, इनमें से एक ऑप्शन सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करने से बचना चाहिए. लेकिन इन दोनों में से किसे चुनने पर सेहत को नुकसान नहीं पहुंचेगा, ये बड़ा सवाल है.

दोनों में बेहतर कौन?

अगर आपको बटर पेपर और एल्युमिनियम फॉयल में से किसी एक को चुनना हो तो, बटर पेपर को चुनना चाहिए.

कौन सबसे नुकसानदायक?

इन दोनों के बीच में तुलना किया जाए तो, बटर पेपर के मुकाबले एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. इससे बेहतर है कि आप बटर पेपर का इस्तेमाल करें.

क्यों न करें एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल?

इसमें खाना पैक करते समय सिल्वर फॉयल में मौजूद कण रिलीज हो सकते हैं. सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं,

इससे बचें

गरमा गरम खाने को सिल्वर फॉयल में कभी भी रैप नहीं करना चाहिए. क्योंकि गर्म खाने से वो मेल्ट होकर रिएक्ट कर सकता है.

हेल्थ पर बुरा असर

इसमें रैप किया हुआ खाना खाने से गट हेल्थ, ब्रेन हेल्थ के साथ साथ बोन हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है.

बेहतर है बटर पेपर

बटर पेपर को सेल्युलोज से बनाया जाता है. इससे ना सिर्फ खाने का एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है, बल्कि खाने में बाहरी नमी नहीं घुस पाती.

इसलिए सबसे बेहतर

हेल्दी गुणों के कारण बटर पेपर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हेल्दी माना जाता है.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..