ध्यान से बालों में करें हेयर बटर अप्लाई, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

ध्यान से बालों में करें हेयर बटर अप्लाई, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

Date: Aug 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हेयर बटर

बालों की केयर और उसे अच्छा रखने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो काफी अच्छे भी होते हैं. जिनमें से एक है हेयर बटर.

क्यों अच्छा है हेयर बटर

हेयर बटर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है लेकिन पिछले कुछ समय से यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. इससे अनगिनत फायदे मिलते हैं, जिस वजह से लोग इसे अपनी हेयर किट में शामिल करना पसंद करते हैं. 

कई समस्याओं से बचाए

हेयर बटर बालों को सन प्रोटेक्शन देता है. इसके साथ ही रूखेपन की समस्या को भी दूर करता है. इसमें नेचुरल ऑयल के गुण होते हैं, जो बालों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ फ्रिजीनेस कम करने में मददगार है.

ना करें गलतियां

वैसे तो हेयर बटर का इस्तेमाल हेयर केयर रूटीन में किया जाना चाहिए, लेकिन ज्यादातर लोग इसके इस्तेमाल के समय कुछ गलतियां कर देते हैं. जिसकी वजह से उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता.

हेयर बटर स्कैल्प पर लगाना

ज्यादातर लोगों को नहीं पता और वो हेयर बटर को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाने लगते हैं. बल्कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से स्कैल्प के पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं, और इससे स्कैल्प एक्ने होने की समस्या हो सकती है.

गंदे बालों पर हेयर बटर लगाना

काफी सारे लोग गंदे और बिना धुले बालों पर ही हेयर बटर का इस्तेमाल करने लगते हैं. जिससे इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता और प्रोडक्ट बालों की गहराई में नहीं जा पाता. जिस वजह से रूसी और जलन की समस्या हो सकती है.

गलत हेयर बटर का चुनाव

अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही स्किन केयर प्रोडक्ट को खरीदना चाहिए काफी लोग इसमें गलती कर देते हैं जिससे बालों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है.

गीले बालों में हेयर बटर लगाना

कई बार लोग बालों को धोने के बाद गीले बालों पर ही हेयर बटर लगा लेते हैं, जोकी इस्तेमाल करने का सही तरीका बिल्कुल भी नहीं है. कोशिश करें कि आप हेयर बटर का इस्तेमाल हल्के नम बालों पर ही करें.

कैसे करें चुनाव

अगर आपके बाल मोटे और कर्ली हैं तो हैवी बटर की जरूरत हो सकती है. वहीं पतले बालों को लाइट फॉर्मूलेशन से फायदा मिलता है.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..