सावन में पिया के नाम की रचाएं मेहंदी, इन ट्रेंडी डिजाइंस से लें आइडिया
Date: Jul 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सावन और मेहंदी
सावन में मेहंदी लगाने का खास महत्व है. इसकी परंपरा भी सदियों पुरानी है. आप भी अपने हाथों में मेहंदी लगाने के बारे में सोच रही है तो यहां हम आपको कुछ ट्रेंडी डिजाइंस के बारे में बताएंगे.
मेहंदी वो जो पिया को भाए
वक्त के साथ-साथ मेहंदी का ट्रेंड भी बदलता रहता है. नॉर्मल से लेकर डिज़ाइनर मेहंदी तक हाथों में चार-चार लगा देती है. आज हम आपको उन्हें डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो आजकल काफी ट्रेडिंग है.
भरवा डिजाइन
इस डिजाइन को पूरे हाथों में भर भर लगते हैं. जो देखने में काफी खूबसूरत और बेहतर लगती है.
ट्रेंडी डिजाइन
आजकल इस तरह की मेहंदी काफी पसंद की जाती है. हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है और स्टाइलिश भी लगती है.
मंडला डिजाइन
अगर आपके पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद है तो मंडल डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकती हैं.
शिव पार्वती डिजाइन
शिव पार्वती को समर्पित सावन के महीने में सुहागन महिलाएं अपने हाथों में शिव पार्वती डिजाइन लगा सकती हैं.
केरी डिजाइन
केरी मेहंदी के डिजाइन काफी ट्रेडिंग में है. इसे लगाना काफी आसान है. जो हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के काम आती है.
अरेबिक डिजाइन
लड़कियां इस डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. हालांकि इस डिजाइन का ट्रेंड बदलता रहता है. लेकिन देखने में मुझे काफी अच्छी लगती हैं.
Next: सर्दियों में बेहद टेस्टी लगेगी गुड़ से बनने वाली आसान सी ये रेसिपी