सावन में लगाएं ये आलता डिजाइंस, लोगों की थम जाएंगी निगाहें
Date: Jul 25, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
आलता
सुहागन महिलाओं के पैरों की खूबसूरती आलते से और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इतना ही नहीं यह पैरों में चार चांद लगा देता है.
लेटेस्ट डिजाइंस
अगर आप भी उन महिलाओं में से एक है जो आलता लगाना काफी ज्यादा पसंद करती हैं, तो आज हम आपको आलते की लेटेस्ट डिजाइन बताएंगे.
बेल डिजाइन
आलते में आप बेल डिजाइन भी लगा सकती हैं जो लगाने में काफी आसान है.
फूल पत्ती डिजाइन
आलते में आप फूल पत्ती की डिजाइन भी लगा सकती हैं. ये डिज़ाइन पैरों में काफी सुंदर दिखती है.
फ्लावर सर्कल डिजाइन
आलते की ये डिजाइन काफी सिंपल है. इस डिजाइन से आप अपने पैरों को सजा सकती हैं.
हाफ कट फ्लावर डिजाइन
आलते की डिजाइन में आप हाफ कट फ्लावर डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. जो काफी खूबसूरत दिखती है.
फ्लावर बेल
आप पैरों में फ्लावर बिल भी बन सकती हैं. जो बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है.
सिंपल डिजाइन
अगर आपको सोबर और सिंपल डिजाइंस पसंद है तो, आप गोल डिजाइन रखकर उसमें सफेद आटे से आउटलाइन कर सकती हैं.
बूटी डिजाइन
इसमें आधा पर रंगकर बूटी बना सकती हैं. जो देखने में काफी सुंदर और सिंपल दिखती है.
Next: शगुन से लेकर पूजा पाठ में सिक्के की क्यों है इतनी वैल्यू? जानिए क्या है सिक्के का किस्सा
Find out More..