इन घरेलू नुस्खों से पैरों में होने वाले फंगल इंफेक्शन में मिलेगा आराम
Date: Nov 19, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
फंगल इंफेक्शन
पैरों में फंगल इंफेक्शन की समस्या सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशान करती है। कई बार लोग खुजली और दर्द से परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ घरेलू उपचारों का इस्तेमाल किया जा सकता है|
दही
फंगल इंफेक्शन से बचाव या उसे जल्दी ठीक करने के लिए दही का सेवन भी फायदेमंद माना जाता है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक फैक्टर यानी गुड बैक्टीरिया, जो आपके पेट को स्वस्थ रखने के साथ दूसरे इंफेक्शन से भी लड़ने में मदद मदद करते हैं|
लहसुन
लहसुन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से लड़ने में बहुत प्रभावी हैं। इसका रोजाना सेवन आपको किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाव में मदद करेगा।
हल्दी
हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-बायोटिक और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इससे बचाव के लिए आप हल्दी वाला दूध ले सकते हैं या हल्दी को इंफेक्शन वाली जगह लेप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
तुलसी
तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण शामिल हैं, जो इंफेक्शन को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं।
एप्पल विनगेर
एप्पल साइडर विनेगर एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और इनसे पैरों को धोना इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है।
लौंग का तेल
लौंग का तेल लगाना पैरों के फंगल इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। ये एंटीबैक्टीरिल गुणों से भरपूर है जो कि इंफेक्शन की समस्या को कम कर सकता है।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी की मदद से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है| पैरों में हुए फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल की जा सकती है|
Next: स्किन टाइप के मुताबिक कौन सी मॉइश्चराइजर बेस्ट? यहां मिलेंगे सभी जवाब