गालों पर हो रहे हैं ब्लैकहेड्स ? ये घरेलू नुस्खों की मदद से दूर भगाएं

गालों पर हो रहे हैं ब्लैकहेड्स ? ये घरेलू नुस्खों की मदद से दूर भगाएं

Date: May 14, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

चीनी का स्क्रब

त्वचा के बंद छिद्रों को खोलने में मददगार

टी-ट्री तेल

मुंहासों का इलाज कर सकता है और त्वचा की नमी को बढ़ा सकता है

शहद का स्क्रब

त्वचा को नमी देते हैं और ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने में मददगार

ग्रीन टी

त्वचा पर अधिक तेल के उत्पादन को रोकने, बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए उपयोगी

बेकिंग सोडा

रोम छिद्रों से गंदगी को कुशलतापूर्वक हटाने में मददगार

Next: Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पनीर गुलाब जामुन से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा

Find out More..