क्या डेटिंग एप पर तलाश रहे हैं प्यार? हो जाइए सावधान
Date: Jun 19, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
डेटिंग एप
डेटिंग के लिए आपको बहुत सारे एप मिल जाएंगे. जहां पर हो सकता है कि, आपको आपका परफेक्ट मैच भी मिल जाए. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इन ऐप्स पर काफी सारे फेक अकाउंट्स भी होते हैं.
कहीं हो ना जाए ठगी
इन ऐप्स पर सर्फ़िंग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस पर बहुते से फेक अकाउंट्स भी होते हैं जिससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.
सारी प्रोफाइल फेक नहीं
हर प्रोफाइल फेक हो ये भी जरुरी नहीं हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले फेक प्रोफाइल बनाकर पहले दोस्ती फिर प्रेम और बाद में धोखा देकर भाग जाते हैं.
इन बातों का रहे ख्याल
डेटिंग ऐप्स पर कभी भी अपने पर्सनल डिटेल्स शेयर मत करें. किसी भी अनजान व्यक्ति से अपने डिटेल्स जैसे, फोन नंबर, घर का पता शेयर न करें.
जल्दी ना करें भरोसा
डेटिंग ऐप्स पर मिले लोगों पर आसानी से भरोसा न करें. अगर आप किसी को डेट कर रहें, मगर उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो बिना मिले उससे पैसे भेजने की गलती न करें.
पैसे देने की ना करें गलती
डेटिंग ऐप्स पर अगर कोइ शख्स आपसे पैसे मांगता हैं तो इस बात को नजरअंदाज न करें ऐसे लोगों से तुरंत सावधान हो जाएं.
कौन रियल, कौन फेक
डेटिंग ऐप्स पर कौन सी प्रोफाइल रीयल है और कौन सी प्रोफाइल फेक इस बात का पता लगाने के लिए आप रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तमाल कर सकते हैं.
ऐसे पता करें प्रोफाइल
प्रोफाइल के लिए इस्तमाल की गई तस्वीर का इस्तमाल अगर किसी सोशल मीडिया पर हुआ होगा तो उस अकाउंट्स की डिटेल्स का पता चल जाएगा.
Next: सिर्फ 20 मिनट में कमोड होगा साफ, डालनी होगी ये जादुई टैबलेट