किचन में आने वाली चींटियों से हैं परेशान ? दूर करने के लिए आपनाएं ये घरेलू नुस्खें

किचन में आने वाली चींटियों से हैं परेशान ? दूर करने के लिए आपनाएं ये घरेलू नुस्खें

Date: Aug 03, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

किचन में चींटियां

किचन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और हमेशा हमको इसे साफ सुथरा ही रखना चाहिए। लोग रसोई घर में चींटियों से काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। आपको बताते हैं कैसे आप किचन में चींटियां, कीड़े मकोड़ों को आसानी से हटा सकते हैं।

नींबू

नींबू पानी से आप किचन की गंदगी को अच्छे तरह से साफ कर सकते हैं। चींटियों पनपने की संभावना इससे काफी ज्यादा खत्म ही हो जाती है।

लहसुन का तेल

लहसुन के तेल को रसोई के कोनो-कोनों में आपको छिड़कना चाहिए, ऐसा करने से आपके किचन में कभी भी कीड़े नहीं आएंगे। गर्मी के मौसम में ये चीजें ज्यादा देखने को मिल जाती है।

नीम का तेल

आपको नीम का तेल कोनों-कोनों में डाल लेना चाहिए। इससे मिनटों में आप चिंटियों और कीड़ों को भगा सकते है |

नमक

पानी में काफी सारा नमक डालकर आपको इसके पानी से छिड़काव करना चाहिए। चींटियों की समस्या काफी ज्यादा होने पर आपको इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।

साबुन का पानी

जहां भी चींटियां लगती हैं वहां साबुन और पानी से घोल से क्लीन कर दें। इसके लिए साबुन और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें और उसमें कोई कपड़ा भिगोकर उन जगहों को क्लीन कर लें जहां चींटियां आती हों।

हल्दी

किचन में कई बार लाल रंग वाली चींटियां लग जाती हैं जो तेजी से काटने भी लगती हैं। इस तरह की चींटियों को भगाने के लिए हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करें। हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चींटियों को दूर भगाने का काम करते हैं।

सिरका

एक स्प्रे बोतल में सिरका भर लें और उस जगह पर छिड़क दें जहां चींटियां आती हैं। इससे स्प्रे को आप हफ्ते में 1-2 बार मार दें इससे कई दूसरे कीड़े भी किचन से दूर रहेंगे।

पुदीना

पुदीना की तेज गंध चींटियों को बर्दाश्त नहीं होती है, जिससे वह तुरंत ही उस जगह से भागने लगती हैं। ऐसे में पुदीना को पानी के साथ उबालकर या इसके एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदों और एक कप पानी में मिलाकर चींटियों के ठिकानों पर छिड़क दें। 

दालचीनी

दालचीनी की तेज गंध के कारण होता है। इसके प्रभाव को और तेज करने के लिए आप इसके पाउडर को एसेंशियल तेल के साथ मिलाकर चींटियों के ठिकानों के पास रख सकते हैं। 

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..