पैर में छिपकली का चढ़ना शुभ या अशुभ? जानिए यहां
Date: Oct 02, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पैर में छिपकली चढ़ना
वैसे ज्यादातर मामलों में छिपकली का पैर पर चढ़ना शुभ माना जाता है. क्योंकि इसका कनेक्शन लाइफ में आने वाले बदलावों को लेकर देखा जाता है.
छिपकली का पैर में चढ़ना शुभ या अशुभ?
भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि, छिपकली का पैर में चढ़ना शुभ संकेत होता है या अशुभ संकेत.
धन लाभ
अगर छिपकली पैर पर गिरती या चढ़ती है, तो इससे धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.
कर सकते हैं यात्रा
छिपकली का अचानक पैर पर चढ़ना या गिरना अचानक किसी यात्रा में जाने का योग बना सकती है. ये यात्रा काफी शुभ हो सकती है.
सफलता के खुलते हैं रास्ते
अगर घर में छिपकली पैर पर चढ़ती या गिरती है, तो आपके बंद सफलता के द्वार खुल जाते है.
शुभ संकेत
छिपकली का पैर पर चढ़ना या गिरना काफी शुभ संकेत माना जाता है. इससे लाइफ में अच्छे बदलाव भी देखने को मिलते हैं.
बड़ा बदलाव
छिपकली का पैर पर गिरना या चढ़ना जीवन में बदलाव या फिर नई शुरुआत का संकेत हो सकता है. इससे लाइफ में आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
सावधानी जरूरी
कभी कभी इसे सावधानी बरतने के तौर पर भी देखा जाता है. ऐसी स्थिति में सतर्क रहना जरूरी है.
Next: नॉर्मल डिलीवरी की है चाह, तो प्रेग्नेंसी के 9 महीनों में इन फलों का करें सेवन
Find out More..