भगवान शिव को प्रिय मदार का फूल घर में लगाना शुभ या अशुभ!
Date: Oct 10, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
मदार का पेड़
सनातन धर्म में पेड़ पौधों का भी विशेष महत्व है ऐसे में मान्यता है की मदार के पेड़ का संबंध शंकर भगवान से माना जाता है
शिव जी का प्रिय फूल
शिवजी की हर पूजा में मदार के फूल का विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है, इसे शिव जी का प्रिय पुष्प भी कहा जाता है
धार्मिक कामों में इस्तेमाल
हिंदू धर्म के गरुण और पुराणों में भी मदार के फूलों का जिक्र मिलता है, इसे कई धार्मिक कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़ों का अपना महत्व होता है कई पेड़ शुभ माने जाते हैं तो कई अशुभ माने जाते हैं ऐसे में सवाल ये है की क्या घर के सामने मदार का पेड़ होना शुभ होता है या अशुभ
मदार का फूल
धर्म गुरुओं के अनुसार भले ही मदार का फूल शिवजी को प्रिय है लेकिन घर के सामने इस पेड़ का होना अशुभ माना जाता है
नेगेटिविटी
घर के सामने मदार का पेड़ होने के कारण नेगेटिविटी का वास होता है, नेगेटिविटी के कारण घर में सुख शांति भंग हो जाती है
अशुभ परिणाम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के सामने भूलकर भी मदार का पेड़ नहीं लगना चाहिए, इससे घर में नेगेटिविटी फैलती है और अशुभ परिणाम मिलता है
कलह- क्लेश
घर के सामने मदार का पेड़ होने से घर में कलह क्लेश की स्थिति हमेशा बनी रहती है और रोगदोष भी पड़ता है
सफलता में बाधा
विशेषज्ञों के मुताबिक घर के सामने मदार का पेड़ होने से सफलता में भी बाधा उत्पन्न होती है, इसीलिए भूल कर भी घर के सामने मदार का पेड़ न लगे और अगर हो तो आज ही उखाड़ दे
Next: तुलसी की मंजरी के इन फायदों से अनजान होंगे आप, जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान