घर की छत पर इन चीजों को रखने से बचें, नकारात्मक ऊर्जा रहेगी कोसों दूर
Date: Aug 16, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और घर में क्लेश भी होता है.
नियम से रखें चीजें
हम घर में ज्यादातर चीजों को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखते हैं, लेकिन बहुत सी ऐसी चीजे हैं जिनका हम ध्यान नहीं देते हैं. जिसका हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता हैं.
छत संबंधी वास्तु शास्त्र
घर की छत पर कोई भी चीज रखने से पहले वास्तु के बारे में जाने, तो आज हम आपको बताएंगे की किन चीजों को छत पर रखने से वास्तु दोष पड़ता है.
छत पर पुराना पौधा न रखें
अक्सर लोग छत पर पुराना पौधा रख देते हैं, जो कि ये वास्तु शास्त्र के खिलाफ है, इससे घर में नेगेटिविटी आती है.
रद्दी चीज ना रखें
बहुत से लोग छत पर घर का बेकार सामान रखते हैं. ऐसा करने से वास्तु दोष पड़ता है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक तंगी का सामना
छत पर ऐसी चीजों को रखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ये घर की सुख समृद्धि में भी बाधा उत्पन्न करता है.
पुरानी लकड़ी और लोहा
छत पर कबाड़ का सामान जैसे लोहा, लकड़ी नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को छत पर रखने से माता लक्ष्मी नाराज होती है.
रस्सी का बंडल ना रखें
छत पर रस्सी का बंडल रखने से भी माता लक्ष्मी नाराज होती है. इसे वास्तु अनुसार अनुचित माना जाता है.
Next: कभी सोचा है, ट्रेन के बीच में क्यों होता है AC का कोच? यहां मिलेगा जवाब