फेशियल कराने के बाद कहीं आप भी तो ये गलतियां नहीं करते?
Date: Nov 11, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
फेशियल
फेशियल करवाने से स्किन की डीप क्लीजिंग होती है, जिससे चेहरे पर चमक आती है, लेकिन कुछ लोग जब फेशियल करवाते हैं उसके बाद उनके चेहरे पर रेशेज के साथ दाने होने लगते हैं इसलिए जानते हैं कि फेशियल के बाद आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|
मेकअप न करें
फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप लगाने से बचें| सभी मेकअप प्रोडक्ट्स में ऐसे रसायन होते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक हो सकते है| यह आपकी स्किन में जलन पैदा कर सकता है और मुंहासे हो सकते है|
स्क्रब न करें
फेशियल के बाद अपने चेहरे को स्क्रब करने से बचना जरूरी है. अगर आप अपने चेहरे को किसी स्क्रब से रगड़ते हैं, तो इससे आपकी त्वचा में जलन हो सकती है और सूजन हो सकती है|
धूप से बचें
फेशियल के बाद स्किन और ज्यादा सेंसिटिव और नाजुक हो जाती है, इसलिए धूप, गंदगी और पॉल्यूशन से स्किन की समस्याएं हो सकती हैं|
चेहरा छूने से बचें
फेशियल करवाने के बाद आपको अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचना चाहिए। अगर आप फेशियल के बाद अपने चेहरे को छूते हैं तो इससे बैक्टीरिया आपके हाथ से आपके चेहरे पर आ सकते हैं।
वैक्सिंग से बचें
अगर आप चेहरे पर वैक्सीन कराते हैं तो बेहतर होगा कि आप फेशियल से पहले ही इसे करा लें| फेशियल के कुछ घंटों बाद तक स्किन सेंसिटिव रहती है| ऐसे में अगर आप चेहरे पर वैक्सीन कराएंगे तो स्किन को डैमेज हो कर सकता है|
स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचें
स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्कीन को क्लीन करने के साथ ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन फेशियल कराने के बाद इसे नहीं लगाना चाहिए|