रसोई में इन चीजों का गिरने का मतलब बहुत बुरा संकेत, घर की छिन सकती हैं खुशियां
Date: Sep 12, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
रसोई में चीजों का गिरना
रसोई में अक्सर काम करते वक्त कुछ ना कुछ हमेशा गिर जाता है. जिस पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते. और उसे उठाकर वापस जगह पर रख देते हैं.
नकारात्मक असर
रसोई में कुछ चीजें बार-बार गिरती हैं, जो घर पर नकारात्मक असर डालती हैं. जिस वजह से घर का बुरा समय शुरू हो जाता है.
नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में नमक गिरना शुभ संकेत नहीं माना जाता है. कोशिश करिए की काम करते वक्त या किसी और वजह से रसोई के नमक नहीं गिरना चाहिए.
नमक ग्रहों का प्रतिनिधित्व
नमक चंद्रमा और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में जब रसोई में नमक गिरता है तो, इसे अशुभ संकेत माना जाता है.
बार बार नमक गिरना
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में बार-बार नमक गिरना अच्छा नहीं माना जाता है. नमक गिरने का मतलब होता है, जल्द ही आप पर या घर पर कोई मुसीबत आने वाली है.
दूध
रसोई में दूध गिरना भी शुभ नहीं माना जाता है. रसोई में बार-बार दूध गिरने का मतलब घर में मुसीबत आने का संकेत होता है.
चंद्र ग्रह से संबंध
दूध का संबंध चंद्र ग्रह से होता है. रसोई में बार-बार दूध गिरना कुंडली में चंद्र ग्रह के कमजोर होने का संकेत होता है.
सरसों का तेल
रसोई में सरसों का तेल गिरना भी बेहद अशुभ माना जाता है. सरसों का तेल गिरने का मतलब आपका बुरा समय आने वाला है.
शनिदेव से संबंध
सरसों के तेल का संबंध शनि देव से होता है. रसोई में सरसों का तेल व्यर्थ में गिरता है तो, इसका मतलब होता है की धनी से जुड़ी कोई समस्या आपके घेर सकती है.
Next: दुल्हन के सिर के बीचों बीच ही क्यों किया जाता है सिंदूर दान? जानिए रस्म के पीछे छुपी असल वजह
Find out More..