अपना लीजिए ये आसान तरीके, हफ्तों नहीं सड़ेंगे केले, रहेंगे एकदम फ्रेश

अपना लीजिए ये आसान तरीके, हफ्तों नहीं सड़ेंगे केले, रहेंगे एकदम फ्रेश

Date: Sep 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

केला

केला एक ऐसा फल है जिसे, लगभग हर कोई खाना पसंद करता है. इसमें कई तरीके के पौष्टिक गुण होते हैं. जो हेल्थ के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं.

गुणों का खजाना

केला खाने से शरीर में तुरंत एनर्जी आ जाती है. इसमें मौजूद पोटैशियम दिल के लिए काफी अच्छा होता है. और फाइबर पेट और डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखता है.

गला हुआ केला

हम सब अक्सर पका हुआ केला ही खरीदते हैं. इसके दो से तीन दिन में ही हो धीरे-धीरे गल कर काला पड़ने लगता है.

कमाल के हैं ये हैक्स

आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे. जो कमल होने के साथ-साथ केले को कई दिनों तक फ्रेश रखने में मदद करेंगे.

प्लास्टिक रैपिंग

अगर आप केले को प्लास्टिक रैपिंग से लपेटकर रखेंगे तो वो काफी दिनों तक फ्रेश रहेंगे.

ढक कर रखें

बाहरी हवा लगने से केले जल्दी गलने लगते हैं. इसलिए केलों को ढक कर रखना जरूरी है.

सिरका

केलों को बाजार से घर लाते ही उनमें सिरका लगा दीजिए. इससे वो काफी दिनों तक फ्रेश बने रहेंगे.

फ्रिज

अगर आप केले को फ्रिज में रख देंगे तो, वो जल्दी खराब नहीं होंगे. और काफी लम्बे समय तक फ्रेश बने रहेंगे.

सिल्वर फॉयल

केले के गुच्छे को सिल्वर फॉयल से लपेट देंगे तो, इसमें बाहरी हवा नहीं लगेगी और ये काफी दिन तक तारो ताजा रहेंगे.

Next: समा के चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

Find out More..