ये हैं बंधनी साड़ी की लेटेस्ट कलर ऑप्शंस, वार्डरोब में जरूर करें शामिल

ये हैं बंधनी साड़ी की लेटेस्ट कलर ऑप्शंस, वार्डरोब में जरूर करें शामिल

Date: Sep 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बंधनी साड़ी

कोई तीज त्योहार हो या पूजा पाठ. कहीं पार्टी हो या फंक्शन. साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर खूब जंचती है. साड़ी में कई तरह की वैरायटी होती है,लेकिन बंधनी साड़ी देखने में ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि पहनने में और भी ज्यादा सुंदर लगती है.

हर रंग सबसे अलग

बंधनी साड़ी में कई कलर ऑप्शन आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे. लेकिन कुछ कलर ऐसे हैं जिनको पहनने के बाद आप बिलकुल परी लगेंगी

ये कलर ऑप्शन हैं बेस्ट

भारत रफ्तार के जरिए हम आपको बंधनी साड़ी के ऐसे कलर्स ऑप्शन बताएंगे, जिन्हें आपको एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए.

येलो बंधनी सिल्क साड़ी

अगर आपका स्किन टोन साफ है तो आपको येलो बंधनी सिल्क साड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए. ये साड़ी पूजा पाठ और त्योहार के लिए परफेक्ट है.

पिंक बंधनी साड़ी

पिंक कलर की बंधनी साड़ी आपको गर्जियस लुक देगी. आने वाली नवरात्रि के लिए आप इसे बेस्ट ऑप्शन में रख सकती हैं.

ऑरेंज बंधनी साड़ी

ऑरेंज कलर की साड़ी हमेशा से ही ट्रेडिशनल लुक देती है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं. पहनने के बाद इसका लुक भी काफी अलग लगेगा.

रेड बंधनी साड़ी

सिल्वर ब्लाउज के साथ रेड कलर की बंधनी साड़ी काफी खूबसूरत लगेगी. बालों को मैसी लुक देते हुए आप इस साड़ी में काफी अच्छा लुक दे सकती हैं.

ब्लू बंधनी साड़ी

राजस्थान और गुजरात की ट्रेडिशनल कारीगरी वाली ब्लू बंधनी साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं. इससे ना सिर्फ ट्रेडिशनल लुक मिलेगा बल्कि मॉडर्न टच भी मिलेगा.

ग्रीन और गोल्डन बंधनी साड़ी

ग्रीन के साथ गोल्डन बंधनी साड़ी की बात ही अलग होती है. इसे आप किसी भी ओकेजन में आराम से वियर कर सकती हैं.

ब्लैक और गोल्डन

बंधेज या बटिक जैसे प्रिंट बंधनी साड़ी को और भी ज्यादा खास बनाते हैं. अगर आप किसी पार्टी में ब्लैक और गोल्डन बंधनी साड़ी पहनकर जाती हैं, तो सबकी नजर आप पर टिक जाएगी.

Next: सत्यानाशी पौधे से नाश होती हैं कई बीमारियां, जान लीजिए अनगिनत फायदे

Find out More..