गीले चेहरे को तौलिए से साफ करते है तो हो जाएं अलर्ट, जान लें नुकसान

गीले चेहरे को तौलिए से साफ करते है तो हो जाएं अलर्ट, जान लें नुकसान

Date: Sep 26, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

तौलिया

एक ही तौलिए से जब परिवार के सभी लोग बार-बार चेहरा पोंछते हैं तो वह गंदा हो जाता है, जिससे आपको इंफेक्शन हो सकता है|

मुंहासे का खतरा

घरों में इस्तेमाल होने वाला तौलिया आमतौर पर रोजाना नहीं धोया जात| इसके चलते उसमें कई सारे बैक्टीरिया और कीटाणु अपना घर बना लेते हैं| जब आप वही तौलिये को यूज करते हैं तो उससे मुहांसे हो सकते है|

स्किन को नुकसान

टॉवल या फेस नैपकिन पर ऑयल, डर्ट, मेकअप डिपॉजिट और डेड स्किन इकट्ठा हो जाती है। ये बैक्टीरियो को पनपने में मदद करते हैं पिंपल्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स की वजह बनते हैं।

तौलिये के मटीरियल

रफ टॉवल का इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ये इरिटेशन, ड्राई स्किन, फ्लेकिंग की समस्या को बढ़ा या फिर जन्म दे सकता है। इससे त्वचा रोग एक्जिमा और बुरी स्थिति में पहुंच सकता है।

ड्राई स्किन प्रॉब्लम्स

 फेस पर बार-बार तौलिया यूज करने से न सिर्फ चेहरे का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है, बल्कि फेस की नमी और मॉइश्चर भी कम हो जाता है, जिसके चलते स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है.

ब्यूटी प्रोडक्ट होंगे बेअसर

फेस पर तौलिया यूज करने से चेहरा डल और ड्राय दिखने लगता है. इसकी वजह से चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मॉइश्चराइजर, लोशन और मेकअप का इस्तेमाल बेअसर साबित हो सकता है|

झुर्रियां

फेशियल स्किन काफी सॉफ्ट और लचीली होती है, लेकिन तौलिया यूज करने से चेहरे की त्वचा ड्राई और रफ हो जाती है| ऐसे में आपको फेस पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या देखने को मिल सकती है| 

Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय

Find out More..