सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय

सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय

Date: Nov 25, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

रूम हीटर

सर्दी के मौसम में रूम हीटर की बिक्री काफी बढ़ जाती है| लोग अपने घरों के कमरों को गर्म रखने के लिए बड़े पैमाने पर बाजार से रूम हीटर खरीदते हैं, लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी है जिन्हें अपनाकर आप बिना रूम हीटर की मदद से अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं|

खिड़कियां बंद करें

सर्दी में कमरा गर्म रहे इसके लिए खिड़कियों का बंद होना बहुत जरूरी है ताकि ठंडी हवा घर के अंदर आ सके। अगर घर की खिड़की पर जाली लगी हुई है तो आप खिड़की के बाहरी हिस्से पर कार्डबोर्ड लगा दीजिए।

लाइट्स लगाएं

सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए लाइट्स बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। घर में गर्माहट बरकरार रखने के लिए आप कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके कमरे को खूबसूरत लुक मिलेगा और ठंड कम लगेगी।

मोटे पर्दे लगाएं

कमरे को शानदार लुक देने के लिए पर्दों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि सर्दियों के मौसम में यही पर्दे कमरा गर्म रखने में मदद करते हैं। आपको बस मोटे कपड़े वाले पर्दों को कमरे में लगाना है जिससे हवा बिल्कुल भी कमरे के अंदर ना आ सके।

फर्श पर कार्पेट

सर्दी के मौसम में आपको अपने कमरे के फर्श पर कार्पेट बिछाकर रखना चाहिए| कमरे का फर्श काफी ठंडा होता है, इसलिए उस पर पैर रखने से ठंडक का एहसास होता है|

रूम हीटिंग कैंडल

कमरे में गर्माहट बनाए रखने के लिए आप मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इससे कमरा गर्म रहेगा|

गर्म बेडशीट

आपको सर्दियों के मौसम में अपने कमरे में सामान्य बेडशीट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| इसकी जगह आप गर्म बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते है|

धूप आने दें

 कमरे को गर्म रखने के लिए दोपहर के समय खिड़की खोल दें। इससे कमरा काफी हद तक गर्म हो जाता है। वहीं जब धूप जाने लगे तब खिड़की बंद कर दें। 

Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Find out More..