कहीं घर पर तो नहीं लगा पितृ दोष? इन इशारों को समझकर हो जाइए अलर्ट

कहीं घर पर तो नहीं लगा पितृ दोष? इन इशारों को समझकर हो जाइए अलर्ट

Date: Sep 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पितृ पक्ष

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बात पितृ पक्ष 17 सितंबर दिन शनिवार से शुरू होगा. इसका समापन 2 अक्टूबर को होगा.

भाद्रपद पूर्णिमा से शुरुआत

पितृ पक्ष की शुरुआत हमेशा भाद्रपद पूर्णिमा से होती है. जो आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक चलते हैं.

पितृ दोष है या नहीं?

इस दौरान लोग अपने पितरों के नाम का तर्पण और श्राद्ध कर्म करते हैं. वहीं पितर पक्ष के दौरान कुछ ऐसा संकेत देखने को भी मिलते हैं, जिसे यह पहचाना जा सकता है कि आपके घर में पितृ दोष है या नहीं.

पितृ पक्ष से मिले ये संकेत

पितृ पक्ष से पहले अगर आपको कुछ संकेत मिलते हैं तो, आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है. ये संकेत कौन से हैं चलिए जानते हैं.

पीपल का पौधा

पितृ पक्ष के दौरान अगर घर में अचानक से पीपल का पौधा निकल आए. तो आपको सावधान हो जाना जरूरी है.

कुत्ते का रोना

घर के आस-पास कुत्ते का रोना इस बात का संकेत है कि, आपके घर में पितृ दोष लगा है.

तुलसी सूखना

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सूखना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, घर पर पितृ दोष लगा है.

शादी के रुकावट

लाख जतन करने के बाद भी और पूजा पाठ करने के बाद भी अगर शादी में बार-बार रुकावट आ रही है तो, ये पितृ दोष की वजह से हो सकता है.

गृह कलेश

घर में कलेश रहने की वजह पितृ दोष हो सकता है. अगर लगातार कलेश बढ़ रहा है तो आपको पितरों की पूजा जरूर करवानी चाहिए.

करें ये उपाय

हिंदू धर्म के मुताबिक अगर घर में पितृ पक्ष से पहले इस तरह के संकेत दिखने लगें तो, पितृ दोष का निवारण करवाना चाहिए. साथ ही किसी पुरोहित या जानकारी से पितरों का श्राद्ध कर्म करवाना चाहिए.

Next: बारिश में फंस जाए गाड़ी, तो घबराने की जरूरत नहीं, तुरंत करें ये काम

Find out More..