हेयर कलर करवाते हैं, तो हो जाएं सावधान

हेयर कलर करवाते हैं, तो हो जाएं सावधान

Date: Aug 20, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

हेयर कलर

हेयर कलर से व्यक्ति के लुक में बदलाव आ जाता है, लड़के लड़कियां अपने बालों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्हें कलर करवाना पसंद करते हैं

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी बालों को कलर करवाना पसंद है तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें, जिससे बालों को नुकसान न पहुंचे और सुंदर भी नजर आए

कलर शेड

बालों में कलर करवाते समय स्किन टोन का विशेष ध्यान रखें, ऐसा कलर जो आपकी स्किन को सूट करें और अट्रैक्टिव लुक दे ऐसा कलर शेड चुने 

मेकअप आर्टिस्ट की सलाह लें

अगर आप पहली बार हेयर कलर करवाने जा रही है, तो किसी भी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिश से अपने बालों के मुताबिक सलाह लें 

प्रोडक्ट्स की क्वालिटी 

हेयर कलर करवाने से पहले प्रॉडक्ट्स की जानकारी जरूर ले उसकी क्वालिटी और रिव्यू जानने बिना बालों में इस्तेमाल न करें

डैमेज हेयर 

अगर आपके बाल भी ड्राई और डैमेज हो गए हैं तो गैर एक्सपर्ट से इसके बारे में राय जरूर लें

हेयर केयर 

बालों में किसी भी ट्रीटमेंट के बाद उसकी सही क्लियर करना बेहद जरूरी है इसलिए एक्सपर्ट द्वारा बताए हुए प्रोडक्ट को सही तरह से बालों में इस्तेमाल करें

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..