टॉयलेट में जरूर रखें ये चीजें, नेगेटिविटी रहेगी कोसों दूर

टॉयलेट में जरूर रखें ये चीजें, नेगेटिविटी रहेगी कोसों दूर

Date: Jul 03, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नेगेटिविटी

घर में हमेशा लड़ाई झगड़े होना, या लक्ष्मी का वास ना हो, ये इस्शारे घर में नेगेटिविटी के होते हैं.

वास्तु शास्त्र

घर में सकारात्मकता के लिए वास्तु के मुताबिक ही उपायों को करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के जरिये सही मार्गदर्शन होना है.

घर का वास्तु शास्त्र

घर में आने में कभी कभी बाहरी लोग भी जाते हैं. जिनके साथ सकारात्मकता के साथ साथ नकारात्मकता भी चली आती है.

टॉयलेट

क्या आपको पता है कि घर के टॉयलेट में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी होती है. इससे बचने के लिए कुछ उपाय काम आ सकते हैं.

नेगेटिव एनर्जी का स्रोत

टॉयलेट एक ऐसी जगह होती है, जहां हम अपने शरीर की साड़ी गंदगी डालकर नेगेटिव एनर्जी का स्रोत बना देते हैं. 

नियमों का पालन जरूरी

नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए जरूरी है कि,आप टॉयलेट से जुड़े नियमों का पालन जरूरी करें.

नमक

एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालकर उमें थोड़ी सी फिटकरी और पांच लौंग की कली डालकर रहें. नेगेटिविटी दूर हो जाएगी.

बंद रखें दरवाजा

ध्यान रखें कि टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रहे. ताकि नेगेटिव एनर्जी पूरे घर में ना फैले.

सफाई का ध्यान

टॉयलेट को हमेशा साफ़ सुथरा रखें. ताकि बाथरूम में नेगेटिव एनर्जी अपनी जगह ना बना पाए.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..