करवा चौथ और दिवाली के लिए खूबसूरत गजरा हेयर स्टाइल करें ट्राय
Date: Oct 15, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
बालों में गजरा
वैसे तो गजरे का स्टाइल पुराना है लेकिन आप गजरे को नए स्टाइल में बालों में लगा सकती हैं तो चलिए देखते हैं
हर लुक पर बेस्ट
सूट, साड़ी हो या लहंगा हर लुक पर गजरा हेयर स्टाइल खूबसूरत लगता है
नई स्टाइल
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में महिलाएं एथेनिक आउटफिट वियर करेंगी, ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ नए गजरा हेयरस्टाइल लाएं हैं
ओपन गजरा लुक
अगर आप बाल खोलना चाहती हैं तो गजरा ब्रेड स्टाइल लुक ट्राय करें, इसे बनाना काफी आसान है और देखने में भी अच्छा लगता है
गजरा लटें
आप हाफ हेयर स्टाइल में भी गजरा लगा सकती है आगे से गजरा लगाना शुरू करें और पीछे बालों के साथ खुला छोड़ दे
गजरा ब्रेड
आप ब्रेड वाली स्टाइल में भी गजरा लगा सकती हैं, इसके लिए पहले ऊपर पानी में गजरा लगाए फिर नीचे ब्रेड बना लें
फ्लॉवर हेयर
इसके लिए सबसे पहले बालों में जुड़ा बनाकर पीछे की ओर गजरा लगा लें, इसके अलावा आगे बालों में भी फूल लगा ले, ये यूनिक हेयर स्टाइल है
गजरा ड्रैपिंग
नीता अंबानी ने खूबसूरत साड़ी के साथ बालों में चोटी बनाकर गजरा को ड्रॉप किया था, जा देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था, आप भी इस तरह का लुक ट्राय कर सकती है
फुल लुक गजरा
फुल लोक गजरा आजकल काफी ट्रेडिंग में है एथेनिक आउटफिट के साथ आप बालों में बन बनाकर गुलाब के फूल लगाए यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है
साइड गजरा
आप पूरे बालों के बजाय साइड में भी गजरा लगा सकती है एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे के साथ पूरे बालों के बजाय साइड में फूल लगाया है ये देखने में खूबसूरत लग रहा है
Next: व्रत त्योहार में लहसुन प्याज खाने की क्यों होती है मनाई