ये गोल्ड नोज पिन चेहरे का बढ़ा देंगी नूर,  दिल जीत लेंगी लेटेस्ट डिजाइंस

ये गोल्ड नोज पिन चेहरे का बढ़ा देंगी नूर, दिल जीत लेंगी लेटेस्ट डिजाइंस

Date: Sep 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हार्ट शेप डिजाइंस

अगर आप चाहती हैं आपके हस्बैंड या फिर पार्टनर आपकी ओर खिंचे चले आए, तो हार्ट शेप डिजाइन वाली ये नोज पिन जरूर ट्राई करें.

राउंड शेप डिजाइंस

हर रोज पहनने के लिए राउंड शेप डिजाइन की नोज पिन काफी अच्छी लगती है. आपका चेहरा राउंड शेप में है तो, ये आप पर काफी ज्यादा जंचेगी.

हैवी नोज रिंग

अगर आपको हैवी नोज रिंग पहनना पसंद है तो, आप इस तरह की नोज रिंग कैरी कर सकती हैं.

फ्लोरल डिजाइंस

मैरिड महिलाओं की नाक पर इस तरीके की फ्लोरल डिजाइन की नोज पिन काफी अच्छी लगती है. इस डिजाइन की डिमांड भी ज्यादा रहती है.

मून डिजाइंस

अगर आप अपने चेहरे को चांद की तरह हसीन दिखाना चाहती हैं, तो आप इस तरह की मून डिजाइन की नोज पिन पहन सकती हैं.

स्टार डिजाइन

स्टार डिजाइन वाली नोज पिन की डिजाइन लड़कियों को खूब पसंद आती है. ये देखने में डिसेंट और क्लासी लगती हैं.

मराठी स्टाइल डिजाइन

आजकल मराठी स्टाइल वाली नोज पिन की डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेड में है. इसे पहन कर आप एकदम अलग लुक पा सकती हैं.

नथ डिजाइन

सारी महिलाओं को नथ डिजाइन की नोज रिंग काफी ज्यादा पसंद होती है. किसी से चेहरा और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है.

चौकोर डिजाइन

नाक में ऐसे छोटे डिजाइन के चौकोर नोज पिन भी काफी खूबसूरत दिखते हैं. इसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

Next: एक ही फिल्म में हीरो के साथ विलेन भी बने ये एक्टर्स

Find out More..