खूबसूरती में दाग लगा रहे अनचाहे तिल? इन उपायों से सिर्फ 7 दिन में पाएं छुटकारा
Date: Sep 24, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
तिल
तिल को खूबसूरती की निशानी माना जाता है. अगर तिल होठों के ऊपर या गालों में हो तो, खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन ये तभी अच्छे लगते हैं जब इनकी संख्या एक या दो हो.
अनचाहे तिल
कई लोगों के शरीर में जरूर से ज्यादा तिल होते हैं.जो देखने में काफी ज्यादा भद्दे लगते हैं. खास तौर पर चेहरे पर ज्यादा तिल होना खूबसूरती पर दाग लगाने के बराबर जितना हो सकता है.
तिल हटाने के उपाय
ज्यादातर लोग अनचाहे तिल को हटाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्रीम और सर्जरी का सहारा लेते हैं. लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
सेब का सिरका
सब के सिरके में एसिडिक गुण होते हैं. जो तेल हटाने में मदद करते हैं. रात में कॉटन बॉल की मदद से तिल पर सेब का सिरका लगाकर छोड़ दें और सुबह पानी से धो लें. धीरे-धीरे करके तिल हल्का हो जाएगा.
लहसुन
लहसुन में एक ऐसा एंजाइम होता है, जो तिल बनाने वाली कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करता है. लहसुन के पेस्ट को तिल पर लगाकर पट्टी से बांध लें. रोज रात जो ये प्रक्रिया दोहराएं. जल्द आराम मिलेगा.
चूना
चुटकी भर चूने को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को तिल पर करीब 20 मिनट लगाने के बाद पानी से साफ कर लें. कुछ दिनों में तिल का निशान हल्का पड़ने लगेगा.
केले का छिलका
केले का छिलका तिल हटाने में काफी कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए केले के छिलके को तिल वाली जगह पर लगाएं. रोजाना इसका इस्तेमाल करने से तिल गायब हो जाएगा.
अनानास का रस
अनानास का रस ब्लीच का काम करता है. तिल के ऊपर अनानास का रस लगाकर करीब 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से तिल धीरे-धीरे गायब हो जाएगा.
Next: वास्तु के अनुसार घर की इन जगहों पर कभी भी न लगाएं एलोवेरा, मच जाएगी तबाही