चेहरे पर नींबू लगाने से पहले, जानें इसके फायदे और नुकसान

चेहरे पर नींबू लगाने से पहले, जानें इसके फायदे और नुकसान

Date: Aug 14, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

नींबू

नींबू में विटामिन-सी के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो हमारी हेल्थ और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. वैसे तो बाजारों में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद है लेकिन घरेलू उबटन से अपनी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बना सकती हैं.

विटामिन सी से भरपूर

गर्मियों में लोग खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू का कई तरह से सेवन करते हैं. लोग नींबू का शरबत और शिकंजी पीना ज्यादा पसंद करते हैं. ये हमारे शरीर और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.

स्किन के लिए

कुछ लोग नींबू का इस्तेमाल डायरेक्ट स्किन पर करते हैं, जिसका हमारे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

नुकसान

एक्सपर्ट्स की माने तो नींबू को सीधे त्वचा पर नहीं लगना चाहिए इससे स्किन को नुक्सान पहुंचता है. स्किन पर जलन या रैशेज जैसी समस्या हो सकती है.

पिंपल्स

अगर आपके फेस पर पिंपल हुआ है, तो गलती से भी नींबू को सीधे फेस पर ना लगाएं. क्योंकि इसमें एसिडिक नेचर होता है, जो हमारी स्किन को हार्म कर सकता है. 

ड्राईनेस

नींबू का फेस पर सीधा इस्तेमाल करने से स्किन बहुत ज्यादा ड्राई भी हो सकती है. 

सनबर्न

नींबू का रस त्वचा को धूप के प्रति संवेदनशील बना सकता है. जिससे सनबर्न का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में नींबू को स्किन पर डायरेक्ट अप्लाई करने से पहले सोचें.

सही तरीका

ब्राइट और ग्लोइंग स्किन के लिए नींबू बहुत असरदार है. आप नींबू की कुछ बूंद उबटन या फेस पैक में मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे आपकी स्किन पर ग्लो आएगा.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..