मेकअप की बुकिंग करने से पहले मकेअप आर्टिस्ट से पूछें ये सवाल
Date: Sep 28, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
वेडिंग का सीजन
नवंबर से शादी के सीजन की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो ब्राइडल बुकिंग करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें
ब्राइडल मेकअप से जुड़े सवाल
ब्राइडल बुकिंग करने से पहले आर्टिस्ट से कुछ सवाल जरूर पूछे जैसे की कौन से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा और किस ब्रांड का इस्तेमाल किया जाएगा।
मेकअप आर्टिस्ट से ये भी पूछे
ब्राइडल मेकअप बुक करते समय मेकअप आर्टिस्ट से यह भी पूछे जिनकी शादी होने वाली है अगर उनके चेहरे पर किसी तरीके का इंफेक्शन है तो उसके लिए क्या ट्रीटमेंट करें
एचडी मेकअप होगा या नहीं
आप मेकअप पार्टी से यह भी पूछे कि आपके पास एचडी मेकअप या एयर ब्रश मेकअप फैसिलिटी है या नहीं और मेकअप के दौरान वीडियो शूट सर्विसेज है या नहीं?
बुकिंग की लिस्ट
शादियों की सीजन में पार्लर में बुकिंग की भरमार लगी रहती है ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बुकिंग को लेकर पहले ही चीजें तय कर लें
वेडिंग वेन्यू में आने का चार्ज
अगर आपका वेन्यू डिस्टिनेशन पार्लर से दूर है तो ऐसे में आप मेकअप आर्टिस्ट से वेडिंग वेन्यू में आने का चार्ज भी डिस्कस कर लें
हेयर स्टाइलिश
हेयर स्टाइल पर पूरा लुक डिपेंड करता है कई बार ऐसा होता है की पार्लर वाली हेयर स्टाइलिश बाहर से बुलाती है ऐसे में बुकिंग से पहले इसे भी तय कर लें
Next: अगर आप भी हैं टैटू बनवाने के शौकीन, तो जान लें साइड इफेक्ट्स