मालदीव जाने से पहले जान लीजिए कितना होगा खर्चा

मालदीव जाने से पहले जान लीजिए कितना होगा खर्चा

Date: Aug 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मालदीव

घूमने के लिए मालदीव सबसे ज्यादा खूबसूरत जगह में से एक है. यहां पर आप अपना मूड फ्रेश करने के साथ अपनी छुट्टियां भी काफी अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं.

बजट

ज्यादातर लोग यहां पर ज्यादा बजट होने की वजह से घूमने आने से परहेज करते हैं.

कितने पैसे होंगे खर्च

चलिए जानते हैं कि, मालदीव आने के लिए आपके कितने पैसे खर्च होंगे.

फ्लाइट का किराया

मालदीव्स जाने के लिए फ्लाइट का किराया लगभग 13 से 17 हजार के बीच है.

टोटल पैकेज

अगर आप मालदीव में 3 दिन 4 रातें गुजारने वाले हैं, तो टोटल पैकेज डेढ़ लाख रुपए तक का पड़ेगा.

लग्जरी रूम्स

अगर आप लग्जरी रूम्स में नाइट स्टे करना चाहते हैं, तो उसका किराया 20 हजार से 1 लाख तक का है.

कम खर्च

अगर आपका बजट कम है और आप कम खर्च में मालदीव में स्टे करना चाहते हैं, तो होमस्टे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

इतना आएगा खर्च

होमस्टे के लिए आपका करीब 6 से 7 हजार रुपए का खर्च आएगा. ये खर्च तीन लोगों के लिए है.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..