युवाओं में बढ़ रहा बेंचिंग क्रेज, जानिए क्यों?

युवाओं में बढ़ रहा बेंचिंग क्रेज, जानिए क्यों?

Date: Jun 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रिलेशनशिप का जादू

आज कल लोगों में रिलेशनशिप का जादू सिर पर चढ़कर बोल रहा है. जिसे लोग बेंचिंग रिलेशनशिप का नाम दिया जा रहा है. जो काफी ट्रेंडिंग है.

बेंचिंग रिलेशनशिप

इन दिनों रिश्ते कब बनते हैं, और कब बिगड़ते हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता. आज कल रिलेशनशिप में नया कांसेप्ट चल पड़ा है. जिसे बेंचिंग रिलेशनशिप का नाम दिया गया है.

बेंचिंग रिलेशनशिप का मतलब

बेंचिंग रिलेशनशिप के बारे में आजकल के युवा काफी अच्छे से जानते हैं. इसका मतलब बेंच और कुर्सी होता है.

ट्रेंड बना बेंचिंग रिलेशनशिप

ये रिलेशनशिप आज कल ट्रेंड में है. इसका मतलब है, एक पार्टनर दूसरे पार्टनर के साथ रिलेशन में तो होता है, लेकिन सिरियस नहीं होता.

सिर्फ टाइम पास

पार्टनर को एक दूसरे में इंटरेस्ट तो होता है, लेकिन सिर्फ टाइम पास के लिए, ताकि जरूरतें पूरी होती रहें.

इमोशनल सपोर्ट

अकेले पन को दूर करने के लिए जब आपको इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है. इस कमी को पूरा करने के लिए आपको किसी की खोज रहती है.

नहीं कोई कमिटमेंट

इस रिलेशनशिप में किसी भी तरह का कोई भी कमिटमेंट नहीं होता.  मन है तो साथ में रहिये, अगर नहीं है तो कोई और पार्टनर ढूंढ लीजिये.

सोशल मीडिया

इस तरह के रिलेशनशिप में अगर आपका पार्टनर आपको छोड़कर किसी और से बात करने लगता है तो, इमोशंस हर्ट होते हैं. बेंचिंग रिलेशनशिप समय बर्बाद करता है.

भरोसा नहीं

इस तरह के रिलेशनशिप में भरोसे नाम की कोई चीज नहीं होती. ये पूरी तरह से जरूरत पर निर्भर रहता है.

नहीं रहती रिस्पेक्ट

बेंचिंग रिलेशनशिप में एक दूसरे की बिलकुल रिस्पेक्ट नहीं होती. आप कभी भी बेइज्जत और जलील हो सकते हैं.

Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी

Find out More..