दाल के डिब्बे में रखिए माचिस की तीली, दंग कर देंगे फायदे
Date: Oct 03, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दाल के डिब्बे में माचिस की तीली
क्या आपको पता है कि, दाल के डिब्बे में माचिस की तीली डालने से क्या होता है? अगर नहीं, तो बता दें कि ये बेहद आम और घरेलू नुस्खा है.
कीड़े रहते हैं दूर
ऐसा माना जाता है कि, माचिस की तिली को अगर दाल के डिब्बे में डाला जाए तो, इससे कीड़े मकोड़े दूर रहते हैं. दाल लंबे समय तक फ्रेश रहती है.
क्वालिटी रखे बेहतर
अगर माचिस की तीली दाल की डिब्बे में डालकर रखी जाए तो इससे दाल की क्वालिटी अच्छी रहती है. साथ ही पोषण भी लंबे समय तक बना रहता है.
नहीं लगते घुन
माचिस की तीली में सल्फर लगा होता है. जिससे घुन दूर रहते हैं. तिली को दाल को डिब्बे में रखने से सल्फर घुन लगने से रोकता है.
स्टोरेज में मददगार
अगर दाल को लंबे समय तक स्टोर करना हो तो, डिब्बे में माचिस की तीली डाल दें. इससे दाल लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी.
नमी से बचाए
माचिस की तीली काफी हद तक नमी को सोखने में सक्षम होती है. इससे दाल सूखी रहती है. और जल्दी खराब नहीं होती.
सस्ता उपाय
दालों को कीड़े और घुन से बचाने के लिए कीटनाशक प्रोडक्ट्स की जगह माचिस की तीली का इस्तेमाल काफी सस्ता उपाय हो सकता है.
Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग
Find out More..