सांवली स्किन के लिए ये हैं बेस्ट नेल पेंट शेड्स

सांवली स्किन के लिए ये हैं बेस्ट नेल पेंट शेड्स

Date: Oct 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नेल पेंट्स

आजकल नेल पेंट्स के अनगिनत शेड्स मार्केट में मिल रहे हैं. जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. कई बार हम अपनी पसंद के नेल पेंट्स खरीद तो लेते हैं, तो लेकिन हाथों में जंचते बिलकुल भी नहीं है.

सांवली स्किन के लिए भी ऑप्शन

जरूरी नहीं कि हमें जो भी नेल पेंट पसंद आए वो हमारी स्किन टोन में अच्छी लगे. अगर हमारी स्किन सांवली है तो, कई कलर सूट नहीं करते और हाथ और डल लगने लगते हैं.

ये हैं बेहतरीन ऑप्शन

ऐसा नहीं है कि सांवली स्किन वाली लड़कियों के नेल्स के लिए नेल पेंट्स के विकल्प कम हों. आज हम आपको ऐसे कलर्स सजेस्ट करेंगे, जिन्हें लगाने के बाद आपके हाथ और भी खूबसूरत दिखने लगेंगे.

पेस्टल शेड्स

फैशन की दुनिया में आजकल पेस्टल शेड्स काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है. जो सांवली स्किन के लिए भी काफी खूबसूरत लगते हैं.

पेस्टल लैवेंडर

आप पेस्टल लैवेंडर कलर की नेल पेंट ट्राई कर सकती हैं. इस रंग से आपके हाथ और भी सुंदर दिखेंगे.

म्यूटेड पीच

अगर आप अपने नेल्स में सिर्फ हल्की शाइन लाना चाहती हैं तो, म्यूट पीच कलर चुनें. ये आपके स्किन टोन पर भी काफी मैच करेगा.

मिंट ग्रीन

सांवली स्किन टोन वाली लड़कियों के हाथों में मिंट ग्रीन कलर की नेल पेंट काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगी.

पाउडर ब्लू

रिफ्रेशिंग और स्टाइलिश टच के लिए आप सॉफ्ट पाउडर ब्लू कलर चुन सकती हैं. ये आपको आपके बोरिंग नेल्स से भी छुटकारा दिलाएगा.

ब्लश पिंक

अगर आप बार्बी की फैन हैं तो, अपने नेल्स को खूबसूरत ब्लश पिंक कलर से सजा सकती हैं.

Next: डैंड्रफ और हेयर फॉल के लिए नीम के पत्तियों बेहद असरदार, ऐसे करें इस्तेमाल

Find out More..