धनिया को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका, लंबे समय तक रहेगी फ्रेश और हरी
Date: Nov 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
धनिया
किसी भी डिश में जान डालनी हो तो, हरे धनिए से उसे गार्निश कर दें. इसकी खुशबू से लोग खुद ब खुद खींचे चले आएंगे. चटनी से लेकर कई चीजों में धनिया का इस्तेमाल खूब किया जाता है.
जब गलने लगे धनिया
हर किसी को धनिया के साथ होने वाली एक दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ता है. और वो है इसके गलने से. लेकिन इसे लंबे समय तक फ्रेश रखना इतना भी मुश्किल नहीं जितना लगता है.
काम की टिप्स
भारत रफ्तार के जरिए हम आपको कुछ ऐसी काम की टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप लंबे समय तक हरा धनिया फ्रेश रख सकेंगे.
पहली टिप्स
बाजार से धनिया लाने के बाद कैंची से उसकी जड़ों को काट लें और अच्छे से धो लें. उसे पन्नी से बांधकर साफ पानी में डालकर रखें. इससे धनिया लंबे समय तक फ्रेश रहेगा.
दूसरी टिप्स
जिस पानी में धनिया को डालकर रख रहे हैं, उस पानी में थोड़ा सा सिरका भी डाल सकते हैं. इससे धनिया जल्दी खराब नहीं होगा.
तीसरी टिप्स
हरा धनिया साफ और सूती कपड़े में लपेटकर रखें. इससे वो जल्दी खराब नहीं होगा.
चौथी टिप्स
जब भी बाजार से हरा धनिया खरीदकर लाएं तो, उसे प्लास्टिक के बैग में लपेटकर फ्रिज में स्टोर करें. ऐसा करने से धनिया की ताजगी बरकरार रहेगी.
पांचवीं टिप्स
अगर हर धनिया एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर किया जाए तो, उसकी ताजगी लंबे समय तक बरकरार रहेगी.
छठी टिप्स
आप धनिया को गिले तौलिए में लपेटकर भी रख सकते हैं. ध्यान रखें कि धनिया अच्छी तरह से ढका हुआ हो. जिससे वो फ्रेश रहेगा.
Next: शादी के फेरे क्यों नहीं देखती लड़के की मां? जानिए क्या है रीति रिवाज के नियम