होठों का कालापन चेहरे की रंगत पर लगा रहा है धब्बा? फ्री के नुस्खों से मिलेगी राहत

होठों का कालापन चेहरे की रंगत पर लगा रहा है धब्बा? फ्री के नुस्खों से मिलेगी राहत

Date: Aug 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

चेहरे की खूबसूरती

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए भगवान ने आंख नाक कान और होंठ दिए हैं. अगर इनमें से किसी में भी कोई कमी रह गई, तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है.

सही देखभाल की जरूरत

चेहरे को सही देखभाल की बेहद जरूरत होती है. होठों की स्किन काफी ज्यादा नाजुक होती है. इसका ठीक से ध्यान न रखने की वजह से ये काली पड़ जाती है.

क्यों काले पड़ते हैं होंठ

वैसे तो होंठ काले होने के पीछे कई कारण होते हैं. जिसमें खराब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, तेज धूप, स्मोकिंग या फिर दांतों से होठों को चबाना. ऐसे में आपको ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है. जो आप घर बैठे ही कर सकते हैं.

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स के मुताबिक होठों की खाल बहुत ज्यादा पतली होती है. और वह जल्दी डिहाइड्रेट हो जाते हैं. जिससे उनमें कालापन आने लगता है. इसलिए होठों को हाइड्रेट रखना ज्यादा जरूरी है.

नींबू के छिलके का जेल

नींबू के छिलके का जेल होठों के कालेपन को बहुत तेजी से कम करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी के तत्व होते हैं जिससे दाग धब्बे हल्के होते हैं.

कैसे बनाएं

नींबू के छिलके को पानी में उबाल लें. जब पानी सूख जाए और छिलका जेल में कन्वर्ट हो जाए. तो इसमें गुलाब जल मिलाकर रोजाना 3 से 4 बार होठों पर लगाएं.

गुलाब और दूध

गुलाब और दूध के मिश्रण से नेचुरल तरीके से होठों के कालेपन को हटाया जा सकता है. दूध में लैक्टिक एसिड और गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट के तत्व होते हैं. जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है.

कैसे बनाएं

2 से 3 चम्मच दूध में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को हर रोज अपने होठों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

अनार

अनार में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. स्किन को हाइड्रेट और पोषण देता है. ये होंठो की डेट स्किन हटाकर उन्हें गुलाबी और सॉफ्ट बनाते हैं.

कैसे बनाएं

ताजे अनार को पीसकर उसका रस निकाल लें. सोने से पहले रोज रात में अनार के रस को होठों पर लगाएं. 10 से 15 मिनट लगाने के बाद इसे पानी से धो लें.

Next: घर में कौए का आना शुभ या अशुभ ? जानें इसके पीछे के ये संकेत

Find out More..