पुराने ब्लाउज से हो चुकी हैं बोर? इस तरह ट्विस्ट देकर करें रियूज
Date: Sep 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पुराने और बेकार ब्लाउज
पुराने और बेकार हो चुके ब्लाउज को फेंकने की बजाय आप उसे कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे कई चीज बनाई जा सकती हैं जो आपके काफी काम आएंगी.
क्रिएटिव आइडिया
भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको पुराने और बेकार पड़े ब्लाउज के कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज के बारे में बताएंगे, जो आपके काफी काम आएंगे.
कुशन कवर
पुराने पड़े डिजाइनर ब्लाउज को आपस में जोड़कर आप कलरफुल कुशन कवर भी बना सकती हैं. ये देखने में काफी अट्रैक्टिव और सुंदर लगेंगे.
टेडी बियर
आपको शायद ही यकीन हो, कि पुराने ब्लाउज से टेडी बियर बना सकती हैं. ये टेडी देखने में काफी क्यूट लगेंगे.
डेकोरेटिव आइटम
बाजार में आपने कई तरीके के डेकोरेटिव आइटम देखे होंगे. आप भी इन चीजों को पुराने ब्लाउज की मदद से बना सकती है. देखने वालों को विश्वास ही नहीं होगा कि, ये चीजें ब्लाउज से बनी हैं.
पोटली बैग
पुराने ब्लाउज से आप पोटली बैग भी बना सकती हैं. इसके अलावा इससे मिनी बैग पैक भी बनाया जा सकता है. आपको इसके लिए कटिंग पर ध्यान देना होगा.
स्टाइलिश जैकेट
पुराने डिजायनर ब्लाउज को नए अंदाज में पहनने के लिए ओपन जैकेट बन सकती हैं. इसके लिए सिलाई की जरूरत पड़ेगी और कुछ स्टाइलिश बटन की भी.
Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी