पुरानी सिल्क की साड़ी से हो गई हैं बोर, सस्ते में सिलवाएं डिजाइनर सूट
Date: Oct 21, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सिल्क की साड़ी
वैसे तो सिल्क की साड़ी का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है. लेकिन बार बार एक ही साड़ी को पहनकर आप बोर हो चुकी हैं तो, अब वक्त आ गया है कुछ बदलाव करने का.
सस्ते में सिलवाएं महंगे सूट
अगर आपके पास भी कोई सिल्क की पुरानी साड़ी रखी है, तो आप सस्ते में महंगे दिखने वाले सूट सिलवा सकती हैं.
फ्लोरल लेंथ सूट
प्लेन कलर की साड़ी पर लेस लगवाकर इस सूट को सिलवा सकती हैं. साड़ी के पल्लू से सूट के ऊपरी हिस्से को डिजाइन करवाएं.
जरी वर्क पैंट सूट
सिल्क का पेंट सूट आपको काफी क्लासी लुक देगा. ये पुरानी जरी वर्क की साड़ी में काफी अच्छा लगेगा. इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें.
गरारा सूट
इसे प्लेन सिल्क की साड़ी से बनवाया जा सकता है. जिसपर लेस, बूटी और शीशे लगवा सकती हैं.
शरारा सूट
फेस्टिवल में आप अपनी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी से शरारा सूट सिलवा सकती हैं. इसके साथ मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें.
चूड़ीदार कुर्ता सेट
शायनी सिल्क की साड़ी से चूड़ीदार कुर्ता सेट खूब सुंदर लगता है. इससे लुक भी परफेक्ट दिखेगा.
Next: गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस
Find out More..