आ गई बच्चों के ब्रेसलेट और लॉकेट की लेटेस्ट डिजाइंस, अब नहीं लगेगी बुरी नजर
Date: Sep 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
चांदी का चंद्रमा
बच्चों को बुरी नजर से बचने के लिए चांदी का चंद्रमा पहनाया जाता है. आप इस लॉकेट को चांदी की चेन या फिर काले धागे में पहना सकते हैं. इसके अलावा पर या फिर कमर में भी काले धागे के साथ चंद्रमा को पहनाया जा सकता है.
हाय
बच्चों को बुरी नजर से बचने के लिए काले धागे में सोने का हाय पहनाएं. फैशनेबल लुक के लिए काले धागे की जगह गोल्ड चैन या मोती के साथ भी पहना सकती हैं.
ईविल आई
बुरी नजर से बचने के लिए आजकल ईविल आई पेंडेंट काफी ज्यादा ट्रेंड में है. गोल्ड चेन के साथ आप इसे अपने बच्चे को पहना सकती हैं.
चांदी का चाकू
बच्चों को नकारात्मकता से दूर रखने के लिए चांदी का चाकू पहनाया जा सकता है. आप काले धागे में चांदी के चाकू को डालकर पहनाएं. बच्चे इसे खोल नहीं पाते हैं, जिस वजह से ये सुरक्षित है.
आई पेंडेंट
अगर आप चाहती हैं कि, बच्चों के चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा रहे और वो नकारात्मकता से बचे रहें तो, बुरी नजर को दूर रखने वाले आई पेंडेंट को पहनाया जा सकता है. गोल्डन और डायमंड वाले आई पेंडेंट को काले धागे और मोतियों के साथ पहनाएं.
हार्ट शेप हाय
सोने की चेन में बच्चों के लिए हार्ट शेप हाय का चुनाव कर सकती हैं. जिस बच्चे को 3 से 4 साल तक आसानी से पहनाया जा सकता है. इसे काले धागे में भी पहनाया जा सकता है.
Next: पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह