रक्षाबंधन पर भाभी के लिए खरीदिए सुंदर सी डिजाइनर लुंबा राखी, यहां से लीजिए बेस्ट आइडिया

रक्षाबंधन पर भाभी के लिए खरीदिए सुंदर सी डिजाइनर लुंबा राखी, यहां से लीजिए बेस्ट आइडिया

Date: Aug 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रक्षाबंधन

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह त्यौहार सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

राखी का रिवाज

रक्षाबंधन के दिन वैसे तो भाइयों को राखी बांधने का रिवाज है. लेकिन भाई की शादी के बाद नंदे भाभी को भी राखी बांधती हैं. 

रिश्तों में प्रेम का प्रतीक

रक्षाबंधन के दिन भाभी को लुंबा राखी बांधी जाती है. जिसे हिंदुत्व संस्कृति में प्रेम का प्रतीक माना गया है. 

मान्यता

ऐसा माना जाता है कि जब भी बहने अपने भाई से रक्षा का वचन लेती हैं, तो भाभी को भी भाई के साथ उस वचन को निभाना पड़ता है.

एविल आई एंड फेदर राखी

अगर आप भाभी के लिए कोई ट्रेंडी राखी ढूंढ रही हैं तो, आप इस तरह की लुंबा राखी ले सकती हैं. जो देखने में काफी ज्यादा यूनिक लगेगी.

ब्रेसलेट लुंबा राखी

अगर आपकी भाभी चूड़ी नहीं पहनती है तो आप उनके लिए ब्रेसलेट स्टाइल राखी खरीद सकती हैं. जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है. 

कंगन स्टाइल राखी

नंद और भाभी का रिश्ता काफी ज्यादा खूबसूरत होता है. जिसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप अपनी भाभी के लिए कंगन स्टाइल राखी खरीद सकते हैं. जो काफी स्टाइलिश लुक देती है. 

पर्ल लुंबा राखी

इस तरह की राखी काफी ज्यादा ट्रेंडी और सुंदर लगती है. इस तरह की पारंपरिक राखी को आप अपनी भाभी के लिए खरीद सकती हैं.

कुंदन लुंबा राखी

कुंदन और मोतियों से सजी इस तरह की राखी भाभी की कलाई में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगी. इस तरह की राखी आसानी से आपको बाजार या ऑनलाइन मिल जाएगी.

Next: आंवला खाने से पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं!

Find out More..