चंदेरी की साड़ी खरीदने समय ध्यान रखें ये बातें, कभी नहीं ठगेगा दुकानदार

चंदेरी की साड़ी खरीदने समय ध्यान रखें ये बातें, कभी नहीं ठगेगा दुकानदार

Date: Sep 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

साड़ियों को रानी है चंदेरी

चंदेरी की साड़ी एमपी के चंदेरी नाम के गांव में बनाई जाती है. जो अपनी नेचुरल खूबसूरती, इतिहास और संस्कृति के लिए जानी जाती है. इसे साड़ियों की रानी भी कहा जाता है.

खासियत

चंदेरी की साड़ी हाथ से तैयार की जाती है. जिस वजह से असली चंदेरी की कीमत 5 हजार रुपए से शुरू होती है, जो  जो 20 से 25 हजार तक होती है.

ध्यान रखें ये बातें

अगर आप असली चंदेरी की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो, उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

कैसे करें असली की पहचान?

असली चंदेरी का कपड़ा हल्का होता है. जिसकी बुनाई हाथों से की जाती है. जिसमें काफी ज्यादा समय भी लगता है. वही नकली चंदेरी की बुनाई मशीन से होती है. जिस वजह से को सस्ती होती है.

बनावट से करें पहचान

चंदेरी साड़ियों की बनावट खुरदुरी होती है. इसमें जारी और धागों की मदद से बनाई की जाती है. कि नकली चंदेरी की साड़ी एकदम चिकनी होती है.

धागों से करें पहचान

चंदेरी के कपड़े में मलमल के पतले धागों का इस्तेमाल किया जाता है. ये धागे बहुत मुलायम होते हैं. जिनकी रंगाई की जाती है. इसी कारण चंदेरी की साड़ी ट्रांसपेरेंट दिखाई देती है.

डिजाइन से करें पहचान

चंदेरी की साड़ी में जो बूटी और डिजाइंस बनी होती हैं, उन्हें हाथों से बुना जाता है. सोने चांदी या फिर तांबे के पाउडर से कोट किया जाता है. जिसकी चमक देखने में ही अलग-अलग लगती है.

हैंडलूम टैग करें चेक

असली चंदेरी की साड़ी में हैंडलूम टैग लगा होता है. अगर आपकी साड़ी में सर्टिफाइड हैंडलूम का टैग नहीं लगा है तो, आपकी साड़ी नकली चंदेरी की हो सकती है.

नकली साड़ी की पहचान

अंधेरे की असली साड़ी में 20 से 22 डेनियल्स के रेशम के धागों का इस्तेमाल किया जाता है. नकली चंदेरी की साड़ी में सिंथेटिक के धागों का इस्तेमाल होता है.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..