रिश्तों का जश्न मनाएं' दोस्तों को घर दावत पर बुलाएं

रिश्तों का जश्न मनाएं' दोस्तों को घर दावत पर बुलाएं

Date: Aug 04, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

फ्रेंडशिप डे

दोस्ती का रिश्ता बहुत खास होता है उम्र चाहे जो भी हो दोस्त हमेशा साथ निभाता है. हर साल अगस्त का पहला रविवार दोस्तों के लिए बहुत खास होता है.

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें दावत

बहुत से लोग फ्रेंड्स के साथ गेट-टूगेदर का मजा लेने बहार कैफे या रेस्टोरेंट जाते हैं. मगर इस बार अपने दोस्त के लिए कुछ खास करें.

फ्रेंडशिप डे के दिन बनाए चीज़ बॉल

फ्रेंड्स गेट टूगेदर के लिए आप टेस्टी चीज बॉल रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आता है. 

चीज़ बॉल

चीज बॉल खाने में जितना टेस्टी होता है इसे बनाना उतना ही आसान है. तो आज हम आपको बताएंगे इसकी रेसिपी.

चीज़ बॉल बनाने के लिए सामग्री

कद्दूकस किया हुआ चीज ब्रेड क्रंब्स मैदा दूध हरी मिर्च हरा धनिया नमक मिर्च स्वाद अनुसार लें.

स्टेप 1

एक बॉल में चीज हरी मिर्च हरा धनिया नमक और काली मिर्च स्वाद अनुसार लें.

स्टेप 2

अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले और इसके छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर तैयार कर लें.

स्टेप 3

चीज बॉल्स को कोट करने के लिए एक बाउल में मैदे और दूध का घोल बना ले, और एक बॉल में ब्रेड क्रंब्स रखें.

स्टेप 4

चीज़ बॉल्स को पहले मैदे के बटर में डुबोएं, फिर ब्रेड क्रंब्स में अच्छे से कोट करें. 

स्टेप 5

एक पैन में तेल गर्म करें और चीज बॉल्स को सुनना और क्रिस्पी होने तक फ्री करें. हमारा चीज़ बॉल बनाकर रेडी है.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..