5 दिन के बजाय अब घंटों में क्लियर होगा चेक , RBI गवर्नर ने दी जानकारी

5 दिन के बजाय अब घंटों में क्लियर होगा चेक , RBI गवर्नर ने दी जानकारी

Date: Aug 08, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

भारतीय रिज़र्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा नीति में एक बड़ा फैसला लिया. RBI ने बैंकों को निर्देशित किया है कि चेक क्लियरेंस की समय सीमा को घटाया जाएं.

नया सिस्टम

RBI के अनुसार नए सिस्टम से चेक को स्कैन किया जा सके गए और वर्तमान बैच प्रोसेसिंग मेथड के बजाय वर्किंग डेज में क्लियर किया जा सकेगा. 

चेक ट्रंकेशन सिस्टम

इस समय चेक ट्रंकेशन सिस्टम दो वर्किंग डेज तक के क्लीयरिंग साइकिल में काम कर सकता है. कई बार चेक क्लियर होने में 5 दिन का समय भी लग जाता है.

ऑन-रिलाइजेशन-सेटलमेंट

इससे चेक क्लीयरिंग में बदलाव हो सके, प्रोसेसिंग की दक्षता में सुधार और जोखिम को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

कस्टमर एक्सपीरियंस

RBI गवर्नर ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य तेज चेक क्लीयरिंग की पेशकश करके कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाना है.

केंद्रीय बैंक

केंद्रीय बैंक अनुसार नई चेक क्लीयरिंग प्रक्रिया पर डिटेल दिशा निर्देश जल्द ही जारी की जाएगी.

रेपो रेट 6.5 प्रतिशत

मौद्रिक नीति ने बैठक में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार नौवीं बार रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा है.

Next: गेहूं में पड़ जाते हैं घुन? अपनाइए देसी उपाय, मिलेगी राहत

Find out More..