गेहूं में पड़ जाते हैं घुन? अपनाइए देसी उपाय, मिलेगी राहत

गेहूं में पड़ जाते हैं घुन? अपनाइए देसी उपाय, मिलेगी राहत

Date: Sep 20, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गेहूं

गेंहू एक ऐसा अनाज है, जिसे किसान अपने घर में तब तक स्टोर करके रखता है, जब तक वो बाजार में अच्छे भाव में बिक नहीं जाता.

गेहूं में घुन

ऐसे में उसमें स्टोर किए हुए गेहूं में घुन लगने का सबसे ज्यादा डर रहता है. जिससे बचना काफी मुश्किल हो जाता है.

आसान तरीका

भारत इफ्तार के जरिए आज हम आपको गेहूं से घुन को कोसों दूर रखने के आसान से तरीकों के बारे में बताएंगे. जो आपके काफी काम आने वाले हैं.

तीखी सुगंध

ऐसा कहा जाता है कि, घुन तीखी सुगंध से दूर भागते हैं. उन्हें इस तरह की महक बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती.

देसी उपाय

नीम, कपूर और लौंग की खुशबू काफी तीखी होती है. इन्हें गेंहू में रखने से घुन नहीं लगते.

रोड़ा नमक

अगर आप गेंहू में रोड़ा वाला नमक रख दें, तो इससे भी गेहूं में घुन नहीं लगते.

पुदीना और करेला

अगर आप पुदीने के सूखे पत्ते और करेले के सूखे छिलके को गेहूं में रख दें, तो इससे घुन नहीं लगेंगे.

इस बात का रखें ध्यान

गेंहू को टंकी में स्टोर करने से पहले नीम की पत्तियां नीचे बिछा लें. इससे गेहूं में घुन नहीं लगेंगे.

तेज धूप जरूरी

टंकी के जब भी नीम की पत्तियां बिछाएं, तो उससे पहले 2 से 3 घण्टे उन्हें तेज धूप जरूर दिखा लें.

Next: मन को भा जाएंगी सिल्क सूट की ये डिजाइंस, जरूर करें ट्राई

Find out More..