डायपर पहनाने से बच्चों के पैर हो जाते हैं चौड़े!

डायपर पहनाने से बच्चों के पैर हो जाते हैं चौड़े!

Date: Sep 21, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

डायपर

बार-बार पेशाब और कपड़ा गीले होने के दर से पेरेंट्स बच्चों को डायपर पहनाना पसंद करते हैं, इससे कुछ घंटे के लिए रिलीफ मिल जाता है

डायपर से आराम

डायपर से सिर्फ पेरेंट्स को ही कपड़ा बदलने से आराम नहीं मिलता बल्कि शिशुओं को भी कुछ देर के लिए आराम मिल जाता है

गीला कपड़ा

छोटे बच्चों के बार-बार पेशाब करने के कारण उनके कपड़े गीले जाते हैं, समय पर उनके कपड़े ना बदले जाएं तो उन्हें रैशेज या इंफेक्शन होने का खतरा रहता है

डायपर को लेकर बातें

डायपर को लेकर लोगों की अपनी-अपनी  राय है कुछ लोग डायपर पहनाना सही मानते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि डायपर पहनाने के कई नुकसान है

मिथक और सच्चाई

आज हम आपको डायपर से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताएंगे क्या सच है और क्या झूठ

डायपर से बच्चों के पैर चौड़े होते हैं!

आजकल यह काफी अफवाह हो रही है कि डायपर पहनाने से बच्चों के पैर चौड़े हो जाते हैं जबकि डायपर एक एडजेस्टेबल और साइज के अकॉर्डिंग आता है जो आसानी से बच्चों को फिट हो जाता है

पैर नहीं होते चौड़े

डायपर पहनाने से बच्चों के पैर चौड़े होने वाली बात सिर्फ एक अफवाह है, बच्चों के डायपर इस्तेमाल से किसी भी तरीके की शारीरिक समस्या नहीं होती है

लिंग पर असर

कुछ लोग यह भी कहते हैं कि डायपर पहनाने से बच्चों के लिंग पर असर पड़ता है, बच्चों के लिंग का आकार और विकास डायपर से प्रभावित नहीं होता है

डायपर से रैशेज

डायपर फिल होने पर अगर सही समय पर ना बदल जाए तो इससे बच्चों को जलन या रैशेज हो सकता है

Next: पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह

Find out More..