Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी में भूलकर भी मत लांघना चौराहा, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी में भूलकर भी मत लांघना चौराहा, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

Date: Oct 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दिवाली का महापर्व

दिवाली के त्यौहार पांच दिनों का होता है. खुशियों और रोशनी के इस त्यौहार को इसलिए महापर्व कहा जाता है.

छोटी दिवाली

दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. जो भाई दूज को खत्म हो जाती है. धनतेरस के बाद छोटी दिवाली मनाई जाती है.

रोचक मान्यताएं

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. क्या आपको पता है कि, छोटी दिवाली के त्यौहार से जुड़ी ऐसी कई महाताएं हैं, जो काफी रोचक हैं.

चौराहा लांघना

ऐसी मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी चौराहा पार या लांघना नहीं चाहिए.

यमराज की नजर

ऐसी मान्यता है कि, छोटी दिवाली के दिन यमराज पृथ्वी की यात्रा पर निकलते हैं. माना जाता है कि यमराज हर व्यक्ति की मृत्यु का समय तय में चौराहे पर खड़े होते हैं.

पौराणिक महत्व

चौराहा चारों दिशाओं को जोड़ता है. इस स्थान से ऊर्जा का संचार होता है. जिस वजह से यमराज छोटी दिवाली के दिन चौराहे का स्थान चुनते हैं.

नकारात्मकता का संचार

जिस चौराहे पर यमराज होते हैं, वहां से नकारात्मकता का भी संचार होता है. जिस वजह से इस दौरान चौराहे पर कई तरह के उपाय किए जाते हैं.

चौराहा देवी

ऐसी मान्यता है कि, छोटी दिवाली के दिन चौराहों पर चौराहा देवी भी उपस्थित होगी हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

नकारात्मकता से बचने के लिए छोटी दिवाली में चौराहा पार ना करें. इस दिन चौराहों देवी भी स्थापित होती हैं. चौराहा लांघने से उनका अपमान होता है.

Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Find out More..