Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जानिए इस दिन क्यों सावधानी बरतनी जरूरी
Date: Oct 26, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
छोटी दिवाली
हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक दिवाली है. वहीं दिवाली से एक दिन पहले पड़ने वाली छोटी दिवाली का भी खास महत्व है.
दीए जलाने की शुरुआत
पांच दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इसी दिन से घर के बाहर दीए जलाने भी शुरू कर दिए जाते हैं.
पौराणिक मान्यता
भगवान श्री कृष्ण ने नरक चतुर्दशी के दिन नरकासुर का वध किया था. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी और यम देवता के साथ श्री कृष्ण की पूजा की जाती है.
आयु बढ़ाने का दिन
छोटी दिवाली के दिन यमराज की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है. इसलिए इस दिन को आयु बढ़ाने का दिन भी कहा जाता है.
यम के नाम का दीप
छोटी दिवाली के दिन यम देवता के नाम दीपदान करने का विधान है. इस दिन लोग अपने घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर यम देवता के नाम का दीया जलाते हैं.
मान्यता
ऐसी मान्यता है कि, यम के नाम से जलाए गए 14 दीए जलाने के बाद उनकी निगरानी भी करनी चाहिए. कई जगह दीए की लौ बढ़ जाने पर उसे पूरी रात जलाने का विधान है.
ना करें ये गलतियां
छोटी दिवाली के दिन काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. आपको क्या गलतियां नहीं करनी है जान लीजिए.
ना करें जीव हत्या
छोटी दिवाली के दिन किसी भी जीव को नहीं मरना चाहिए.
इस दिशा में ना हो गंदगी
छोटी दिवाली के दिन घर की दक्षिण दिशा को भूलकर भी गंदा नहीं करना चाहिए.
ना करें अपमान
छोटी दिवाली के दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. इस दिन किसी को तेल भी नहीं दान करना चाहिए.
घर ना छोड़ें खाली
छोटे दिवाली के दिन भूल कर भी अपने घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. इतना भी जरूरी काम क्यों ना हो घर पर किसी न किसी सदस्य को जरूर रहना चाहिए.
Next: सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें
Find out More..