किचन स्लैब के जिद्दी दागों को चंद मिनटों में करें साफ, फॉलो करें ये टिप्स
Date: Sep 06, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
गंदगी चुनौती
खाना बनाने से ज्यादा बड़ा काम साफ सफाई होती है, खाना बनाने से लेकर खाना रखने तक स्लैब का इस्तेमाल किया जाता है
₹1 मैं होगी किचन के स्लैब की सफाई
स्लैब पर रोटी बनाने से लेकर सब्जी काटने तक का काम किया जाता है, जिसकी वजह से कभी आटा चिपक जाता है तो कभी तेल के जिद्दी दाग लग जाते हैं
ऐसे करें साफ
तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे किचन स्लैप के जिद्दी दागो की छुट्टी 5 मिनट में करें, सही ट्रिक का इस्तेमाल करके आसानी से क्लीन कर सकते हैं
कम समय में स्लैब करें साफ
आज हम आपको ₹1 तरकीब के साथ कई चीजें भी शेयर करेंगे इंटरेस्ट के जरिए आप कम समय में स्लैब को क्लीन कर सकते हैं
शैंपू का पाउच
एक शैंपू का पाउच लें और सूती कपड़े में शैंपू डालकर उसे थोड़ा सा गीला कर ले, अब स्लैब को रगड़ते हुए अच्छे से साफ करें,
जिद्दी दाग धब्बों की छुट्टी
आप बेकिंग सोडा के मदद से भी स्लैब को साफ कर सकते हैं, बस गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नींबू का रस मिला ले, अब इसे थोड़ा-थोड़ा स्लैब पर डालकर कपड़े की मदद से साफ करें
बोरेक्स पाउडर
किचन स्लैब पर जमे जिद्दी दाग धब्बों को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर भी काफी असरदार है, 1 लीटर पानी में तीन से चार चमक बोरेक्स पाउडर अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला दे और स्प्रे बोतल की मदद से सफाई के लिए इस्तेमाल करें
टूथपेस्ट
जिद्दी और चिपचिपी दाग का सफाया करने के लिए टूथपेस्ट भी अच्छा ऑप्शन है, टूथपेस्ट को स्लैब पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर स्लैब को क्लीन कर लें
Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका