घर पर फ्री में बनाएं कोकोपीट, गार्डनिंग में काम आएगा काम
Date: Sep 25, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कोकोपीट
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो, आज हम आपको घर पर ही गमलों के लिए कोकोपीट तैयार कर सकते हैं.
कैसे बनाएं कोकोपीट
आज हम आपको कोकोपीट बनाने के आसान से तरीकों के बारे में बताएंगे. जो बेहद आसान है.
पहला स्टेप
सबसे पहले नारियल के छिलकों को इकट्ठा करके उन्हें धूप में सूखा लें.
दूसरा स्टेप
जब नारियल के छिलके अच्छी तरीके से सूख जाए तो, उन्हें कैंची की मदद से छोटा छोटा काट लें.
तीसरा स्टेप
नारियल के कटे हुए छोटे छोटे टुकड़ों में से ठोस टुकड़ों को छांटकर अलग कर दें.
चौथा स्टेप
नारियल के छोटे-छोटे टुकड़ों को मिक्सी ग्राइंडर में पीसकर बुरादा बना लें.
पांचवा स्टेप
जब नारियल बुरान बन जाए तो उसे छान लें और उसके रेशों को अलग कर लें.
छठा स्टेप
नारियल के छने हुए बुरादे को पानी में भिगोकर कुछ घंटे के लिए रख दें.
सातवां स्टेप
जब नारियल का बुरादा पानी सोख ले तो, बाकी के बचे हुए पानी को निचोड़ कर फेंक दें.
आखिरी स्टप
अब आपका गमले में डालने के लिए ऑर्गेनिक कोकोपीट तैयार है.
Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय
Find out More..