बड़े काम के हैं नारियल के छिलके, भूलकर भी फेंकने की ना करें गलती

बड़े काम के हैं नारियल के छिलके, भूलकर भी फेंकने की ना करें गलती

Date: Sep 05, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नारियल

नारियल खाना हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. बड़ों से लेकर छोटों तक को नारियल खाना काफी ज्यादा पसंद होता है.

नारियल का छिलका

अक्सर नारियल के इस्तेमाल के बाद लोग उसके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं.

काम के हैं छिलके

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि, आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल किस तरीके से कर सकते हैं.

खाद

नारियल के छिलके का इस्तेमाल पौधों के लिए खाद के रूप में किया जा सकता है.

चोट के लिए

नारियल के छिलके का बुरादा इकट्ठा करके उसमें हल्दी मिक्स करें. फिर इसे चोट या सूजन में लगा सकते हैं.

बर्तन धोने में इस्तेमाल

नारियल के छिलके की जटाओं का इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए स्क्रबर के रूप में किया जा सकता है.

खाना बनाने के लिए

कुछ लोग मिट्टी के चूल्हे में खाना बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में आग लगाने के लिए नारियल के छिलके काम आ सकते हैं.

सजावट

नारियल के छिलकों की मदद से आप घर में तरह-तरह के सजावट के सामान तैयार कर सकते हैं.

Next: सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास, मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइंस के साथ

Find out More..