दुनिया के इन करेंसी नोट पर दिखता है नारियल का पेड़, जानिए लिस्ट में भारत है या नहीं?

दुनिया के इन करेंसी नोट पर दिखता है नारियल का पेड़, जानिए लिस्ट में भारत है या नहीं?

Date: Sep 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नारियल

नारियल एक ऐसा फल है जिसे दुनिया भर में उगाया, खाया और पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं इससे कई तरह की चीजें भी तैयार की जाती हैं.

कोकोनट इकोनॉमी

ऐसे कई देश है जहां की इकोनॉमी ही कोकोनट से चलती है. चलिए जानते हैं कि दुनिया भर में ऐसे कौन से देश हैं, जहां पर करेंसी नोट पर नारियल का पेड़ नजर आता है.

सेंट विंसेंट का 1 डॉलर

ये एक कैरेबियन आइलैंड नेशन है. इसकी राजधानी किंग्सटाउन है. 27 अक्टूबर 1979 में इस देश को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. यहां के 1 ईस्टर्न कैरीबियन डॉलर पर नारियल का पेड़ नजर आता है.

सूरीनाम का 5 डॉलर

दक्षिण अमेरिका में स्थित सूरीनाम उन मुल्कों में से एक है, जहां पर सबसे ज्यादा लोग हिंदू धर्म को मानते हैं. पारामरिबो यहां की राजधानी है. यहां का 5 सूरीनाम डॉलर पर नारियल का पेड़ नजर आता है.

मालदीव का 10 रूफिया

यहां की खूबसूरती दुनिया भर में फेमस है. नारियल की पैदावार मालदीव में सबसे ज्यादा होती है. यहां के 10 रूफिया में नजर डालें तो नारियल का पेड़  दिखाई देगा.

सेशेल्स का 25 रुपये

ये अफ्रीका महाद्वीप का हिस्सा है. लेकिन यह भारत के दक्षिण छोर से ज्यादा दूर नहीं है. यहां के  25  रुपया के नोट में नारियल का पेड़, फल और किसान देखने को मिलेगा.

भारत का 20 रुपया

भारत के पुराने और गुलाबी 20 रुपए के नोट में नारियल का पेड़ नजर आता है. खान के सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि ये सीन अंडमान निकोबार आइलैंड का है.

भारत में नारियल का महत्व

भारत में नारियल का खास महत्व है. भारत तीन जगह से समुद्र से घिरा हुआ है. जिस वजह से यहां पर नारियल की भरमार है. केरल में इस पेड़ से कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. जिन्हें दुनिया भर में एक्सपोर्ट किया जाता है.

Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका

Find out More..